दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर: Heat Index 51.9°C, बिजली मांग रिकॉर्ड स्तर पर
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12 जून 2025): राजधानी दिल्ली में बुधवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। लगातार जारी भीषण गर्मी के बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट(Red Alert) जारी किया है। शहर के कई हिस्सों में हीट इंडेक्स 51.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने और धूप से बचने की सख्त चेतावनी दी है।
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तापमान 40.9°C से लेकर 45°C तक रिकॉर्ड किया गया। मयूर विहार में तापमान 40.9°C रहा, जबकि अयानगर सबसे गर्म स्थान बना जहां पारा 45°C तक चढ़ गया। इसके अलावा पलम (44.5°C), रिज (43.6°C), पीतमपुरा (43.5°C), लोधी रोड (43.4°C) और सफदरजंग (43.3°C) में भी अत्यधिक गर्मी दर्ज की गई। ये आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के लगभग सभी इलाके चिलचिलाती धूप और लू की चपेट में हैं।
गर्मी का यह कहर सिर्फ मौसम तक सीमित नहीं रहा, इसका सीधा असर दिल्ली की बिजली खपत पर भी पड़ा। बुधवार रात 10:55 बजे बिजली की मांग 8,231 मेगावॉट तक पहुंच गई, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ऊंची मांग है। राज्य लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) के मुताबिक, इतनी अधिक मांग मुख्य रूप से कूलिंग सिस्टम और एयर कंडीशनर्स के अत्यधिक उपयोग के कारण देखी गई।
हालांकि IMD की भविष्यवाणी के मुताबिक 14 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना जताई गई है, जो तापमान में गिरावट लाने में मदद करेगा। यह बदलाव विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे इलाकों में असर दिखाएगा, जहां वर्तमान में लू का सबसे ज्यादा असर है।
पूर्वी भारत के हिस्सों में हालांकि तुरंत कोई राहत के संकेत नहीं हैं। आने वाले 24 घंटों में तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की गिरावट संभव है। इसके बाद भी देश के अधिकांश हिस्सों में कोई बड़ा तापमान परिवर्तन देखने की संभावना नहीं है।
फिलहाल दिल्लीवासियों को यह सलाह दी गई है कि जब तक मौसम में ठंडक नहीं आती, तब तक अत्यधिक सावधानी बरतें। विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को धूप में न निकलने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ बिजली व जल आपूर्ति बनाए रखने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।