Bihar Election 2025: AAP का बड़ा ऐलान, बिहार में ताकत दिखाने की तैयारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

पटना (11 जून 2025): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने बुधवार को साफ कर दिया कि AAP बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी और अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी। यह ऐलान बिहार की राजनीति में नए समीकरणों का संकेत देता है।

गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस ने तय समझौतों के खिलाफ जाकर अपने उम्मीदवार उतारे थे। भारद्वाज ने कहा, “चार सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा और हमने समर्थन दिया, लेकिन जब हमारी जीती हुई सीट पर उपचुनाव हुआ, तो कांग्रेस ने भी वहां उम्मीदवार खड़ा कर दिया। ये गठबंधन धर्म नहीं है। बिहार में हम अकेले लड़ेंगे।” सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रह रहे बिहार के लोगों को योजनाबद्ध तरीके से परेशान किया जा रहा है। “उनके रोजगार छीने जा रहे हैं, घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। यह सब कुछ इस मकसद से हो रहा है कि बिहार के लोग वापस लौट जाएं। लेकिन अब समय आ गया है कि बिहार के लोग बीजेपी को राज्य से बाहर का रास्ता दिखाएं।”

AAP नेता ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार झूठ बोलने की नीति पर चल रही है। “31 मई को सीएम कहती हैं कि एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी, लेकिन अगले ही दिन मद्रासी कैंप में करीब 800 झुग्गियां उजाड़ दी जाती हैं। बार-बार झूठ बोलना बीजेपी की रणनीति बन गई है, ताकि जनता सच और झूठ में फर्क न कर पाए।” AAP के इस फैसले से बिहार चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। जहां एक ओर बीजेपी और महागठबंधन के बीच सीधा संघर्ष माना जा रहा था, वहीं अब तीसरे मोर्चे की संभावना भी मजबूत हो गई है। आम आदमी पार्टी की रणनीति और जमीनी पकड़ कितनी असरदार साबित होगी, यह आने वाले महीनों में साफ हो जाएगा, लेकिन फिलहाल पार्टी ने बिहार में सियासी गर्मी जरूर बढ़ा दी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।