तुगलपुर में भारतीय किसान यूनियन की बैठक, महापंचायत का किया ऐलान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10 जून 2025): भारतीय किसान यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मंगलवार को झंडे वाले मंदिर, तुगलपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजे प्रधान ने की, जबकि संचालन रॉबिन नागर द्वारा किया। इस दौरान किसानों की लंबित समस्याओं, प्राधिकरणों के प्रति असंतोष और आगामी आंदोलनों को लेकर गहन चर्चा की गई।

पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने जानकारी दी कि 16, 17 और 18 जून को हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन का शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र भर से किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस शिविर के दौरान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत की उपस्थिति में गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं को लेकर एक महापंचायत की घोषणा की जाएगी।

एनसीआर अध्यक्ष माटरू नागर ने प्राधिकरणों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तीनों विकास प्राधिकरण किसानों की समस्याओं को केवल आश्वासनों तक सीमित रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को न तो बैक लीज दी गई है और न ही 10% किसान कोटे के प्लॉट आवंटित किए गए हैं।

मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा कि प्राधिकरण एवं प्रशासन द्वारा जमीनों के सर्किल रेट लंबे समय से नहीं बढ़ाए गए हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि जल्द ही गौतम बुद्ध नगर में एक विशाल महापंचायत आयोजित की जाए।

प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक ने जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के पुनर्वास और उचित मुआवज़े की समस्या को उठाते हुए कहा कि जिन गांवों का विस्थापन प्रस्तावित है, उन किसानों को यथाशीघ्र जमीन और उचित मुआवज़ा मिलना चाहिए।

इस बैठक में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे जिनमें रॉबिन नागर, बेली भाटी, भगत सिंह प्रधान, विनोद शर्मा, इंद्रेश चेची, अजीत गैराठी, अमित डेढ़ा, सोनू, गजेंद्र चौधरी, सुभाष सिलारपुर, ललित चौहान, राजू चौहान, अमित जैलदार, मास्टर धनीराम, बिरजू रन्हेरा, मोनू शर्मा मंडी, श्याम नगर समेत अनेक प्रमुख किसान नेता शामिल थे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।