नई दिल्ली (18 दिसंबर, 2024): नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की तीसरी बैठक में भी पूर्व मुख्यमंत्री और नई विधानसभा से विधायक अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी पर उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने कड़ा प्रहार किया। चहल ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि विकास कार्यों पर चर्चा के लिए तीनों बैठकों में केजरीवाल शामिल नहीं हुए। उनकी खाली कुर्सी बता रही थी कि 2025 के चुनाव के बाद यहां कोई भाजपा नेता बैठेगा।”
चहल ने “रेवड़ियां बांटने” का आरोप लगाते हुए कहा, “जनता जानना चाहती है कि छह रेवड़ियां दिखाकर 12 रेवड़ियां डकारने का जवाब कब मिलेगा। आप कितना भी भागें, हम आपको जवाब देने पर मजबूर करेंगे।”
बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। प्रदूषण मुक्त परिवहन के लिए 28 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने, 13,522 नए डिजिटल पार्किंग स्पेस बनाने, और महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के शौचालय बनाने की योजना को मंजूरी मिली। इसके अलावा, सांस्कृतिक विभाग और आर्ट बोर्ड के गठन का निर्णय भी लिया गया।
चहल ने कहा कि NDMC जनता के हित में काम करती रहेगी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री की इस अनदेखी पर जनता को जवाब चाहिए।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।