11 जून को शोभा बिल्डर के खिलाफ सेक्टर-36 वासियों का प्रदर्शन- सूरज नागर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (09 जून 2025): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 निवासी आगामी 11 जून को शोभा बिल्डर (Shobha Builder) के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय (Greater Noida Authority Office) पर आयोजित किया जाएगा। इस आंदोलन को लेकर सोमवार को सेक्टर-36 में एक महत्वपूर्ण बैठक (Residents’ Meeting) आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चंद्रपाल बंसल ने की और संचालन सुनील प्रधान द्वारा किया गया।

बैठक के दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सूरज नागर (RWA President Suraj Nagar) ने बताया कि सेक्टर-36 के गेट नंबर 4 (Gate No. 4, Sector 36) के पास शोभा बिल्डर (Shobha Builder Construction) द्वारा एक हाईराइजिंग सोसाइटी (High-Rise Society) का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में भारी नाराजगी है। नागर ने बताया कि इस निर्माण कार्य से क्षेत्र में ट्रैफिक जाम (Traffic Congestion), ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) और अन्य समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। सेक्टरवासियों ने कई बार इस मुद्दे पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्लानिंग विभाग (Planning Department, GNIDA) को पत्र भेजा और आईजीआरएस (IGRS Complaint Portal) पोर्टल पर शिकायतें भी दर्ज कराईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि बार-बार की अनदेखी और समस्याओं के समाधान के अभाव में अब सेक्टरवासी मजबूर होकर प्रदर्शन का रास्ता अपना रहे हैं। इस धरने में भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union Support) का भी साथ प्राप्त होगा, जो सेक्टरवासियों की मांगों को मजबूती से उठाएगा।

बैठक में सेक्टर के प्रमुख नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमोद ठाकुर, सुनील प्रधान, गौतम नागर, चंद्रपाल बंसल, देवेंद्र कसाना, श्रीनिवास भाटी, हरिशंकर शर्मा, विपिन कुमार, सुजीत तिवारी, विनोद सरधना और गौरव नागर प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक प्राधिकरण द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती, संघर्ष जारी रहेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।