नई दिल्ली (09 जून 2025): दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ, जब एक दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 8 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है, जिसकी पहचान ‘वंश’ के रूप में हुई है। हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें 45 वर्षीय सबीर नाम का शख्स भी शामिल है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया गया। फिलहाल, हादसे की वजहों की जांच जारी है।
दिल्ली फायर सर्विस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत गिरने की सूचना सुबह के समय मिली, जिसके बाद अग्निशमन और राहत दल को मौके पर रवाना किया गया। घटनास्थल पर भारी मलबा फैला हुआ था और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत मलबे से निकाला गया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं और क्षेत्र को सील कर लिया गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इमारत काफी पुरानी थी और उसमें लंबे समय से मरम्मत नहीं कराई गई थी। पड़ोसियों का कहना है कि पहले भी कई बार उन्होंने प्रशासन को इसकी हालत के बारे में बताया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के वक्त इमारत में मौजूद लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और पूरी संरचना चंद सेकंड में ढह गई। लोगों का गुस्सा अब प्रशासनिक लापरवाही पर फूट रहा है।
दिल्ली में यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब कुछ ही दिन पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके में एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई थी। उस घटना में भी दिल्ली अग्निशमन सेवा ने तत्परता दिखाई थी और चार दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजी गई थीं। हाल ही की इन दो घटनाओं ने राजधानी में बिल्डिंग सेफ्टी और अग्नि सुरक्षा जैसे मुद्दों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।
फिलहाल नांगलोई हादसे के मलबे को हटाने का कार्य जारी है और प्रशासन पीड़ित परिवार को मदद देने की प्रक्रिया में लगा है। स्थानीय निगम अधिकारियों का कहना है कि अब क्षेत्र में मौजूद अन्य जर्जर इमारतों की सूची बनाई जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी से बचा जा सके। वहीं दिल्ली सरकार ने हादसे में मारे गए बच्चे के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।