“डॉ. राकेश कुमार हस्तशिल्प उद्योग के ‘लौह पुरुष’, मैं उन्हें पिता तुल्य मानता हूं” – EPCH अध्यक्ष नीरज विनोद खन्ना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली/ मुरादाबाद (09 जून, 2025): यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी (YES) के द्वारा मुरादाबाद में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) के नवनियुक्त अध्यक्ष नीरज विनोद खन्ना (Neeraj Vinod Khanna) का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसी दौरान टेन न्यूज़ से विशेष बातचीत में नीरज विनोद खन्ना (Neeraj Vinod Khanna) ने INDIA EXPO MART के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार को लेकर बेहद भावुक और सम्मानजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “डॉ. राकेश कुमार हस्तशिल्प उद्योग के लौहपुरुष हैं। मैं उन्हें दिल से सम्मान देता हूं, वे मेरे लिए पिता तुल्य हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद का परिणाम है।”

नीरज विनोद खन्ना (Neeraj Vinod Khanna) ने डॉ. राकेश कुमार की कार्यशैली और ऊर्जा की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए कहा, “उनमें वही ऊर्जा है जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में है। उनका विज़न और नेतृत्व पूरे उद्योग को प्रेरणा देता है।”

EPCH की आगामी योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि संगठन ने ‘3×30’ का लक्ष्य निर्धारित किया है – यानी हस्तशिल्प निर्यात को तीन गुना कर 30 बिलियन डॉलर तक पहुँचाना। उन्होंने कहा कि, “हम इस लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे और भगवान के आशीर्वाद से इसे जरूर हासिल करेंगे।”

EPCH में चुनाव प्रणाली पर टिप्पणी करते हुए खन्ना ने कहा, “यह कोई देश का चुनाव नहीं है, आपसी सहमति से चयन होना चाहिए। कुछ लोग जो ट्रेड से जुड़े नहीं होते, वे माहौल बिगाड़ते हैं। जब तक मैं चेयरमैन हूं, मेरी कोशिश रहेगी कि EPCH में चुनाव की जगह चयन की स्वस्थ परंपरा स्थापित हो।”

नीरज विनोद खन्ना के इन विचारों से स्पष्ट है कि वह न केवल संगठनात्मक बदलाव के पक्षधर हैं, बल्कि वरिष्ठों के प्रति सम्मान और उद्योग की मजबूती को सर्वोपरि मानते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।