CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान: ‘पहले मकान, फिर झुग्गी हटेगी’, विपक्ष पर हमला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08 जून 2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को झुग्गीवासियों के मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने नेहरू कैंप, हैदरपुर में 24 सीटर जन सेवा शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने वर्षों तक झुग्गी में रहने वाले गरीबों को सिर्फ वोट बैंक समझा और उन्हें लगातार धोखा दिया। गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती रहीं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। अब भाजपा सरकार 700 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली में विकास कार्यों को गति दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अब नारेबाज़ी नहीं, धरातल पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री गुप्ता ने स्पष्ट किया कि झुग्गियों को हटाने से पहले झुग्गीवासियों को वैकल्पिक मकान दिए जाएंगे। उन्होंने बारापुला नाले के पास स्थित मद्रासी कॉलोनी का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि वहां की झुग्गियां हटाई जाएं ताकि बारिश से पहले नाले की सफाई हो सके। उन्होंने चेताया कि अगर मशीनें वहां नहीं पहुंचीं तो दिल्ली को फिर से 2023 जैसी बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने साफ कहा कि मकान दिए बिना किसी की झुग्गी नहीं हटाई जाएगी, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी।

रेलवे पटरियों के पास अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पूछा कि अगर किसी हादसे में जान जाती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी—आप विधायक आतिशी, अरविंद केजरीवाल या सौरभ भारद्वाज की? उन्होंने कहा कि पटरियों के पास घर बनाकर लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि यह सरकार केवल सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से कार्रवाई कर रही है, न कि राजनीतिक लाभ के लिए।

झुग्गीवासियों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए गुप्ता ने कहा कि वजीरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1,675 फ्लैट दिए गए, लेकिन कुछ लोगों ने फ्लैट लेने के बावजूद झुग्गियों में रहना नहीं छोड़ा। उन्होंने चेताया कि अब यह सहन नहीं किया जाएगा। सरकार ने जिनके लिए मकान दिए हैं, उन्हें वहीं रहना होगा और पुराने अतिक्रमण को हटाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सोच खत्म करनी होगी कि फ्लैट भी ले लेंगे और झुग्गी में भी रहेंगे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नेहरू कैंप क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी पर भी चिंता जताई और कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें जनता को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर गईं। उन्होंने घोषणा की कि क्षेत्र में पांच से छह स्नानघर बनाए जाएंगे और नई नालियों का निर्माण होगा। महिलाओं के लिए खास तौर पर स्नान की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी ताकि उन्हें गरिमा से जीने का अधिकार मिले। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली देश भर के कामगारों का शहर है और उनकी सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करती रहेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।