ग्रेटर नोएडा के कुनाल नागर ने वेटलिफ्टिंग में रचा इतिहास, अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (6 जून 2025): क्षेत्र के उभरते युवा वेटलिफ्टर कुनाल नागर ने एक बार फिर अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उन्होंने अंडर-17 आयु वर्ग में कुल 252.5 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
कुनाल के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें प्रतियोगिता का हीरो बना दिया। उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल वजन में पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच उनका प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।
सम्मान समारोह का आयोजन
शुक्रवार को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमबीर नागर समसपुर ने ढाकवाला गांव पहुंचकर कुनाल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और सम्मानित किया। इस मौके पर गांव के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं एवं कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सभी ने कुनाल की मेहनत और लगन की सराहना की।
ओमबीर नागर ने कहा, कुनाल जैसे युवा खिलाड़ियों की मेहनत और संकल्प क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। इनकी सफलता यह साबित करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विश्व स्तरीय प्रतिभाएं मौजूद हैं जिन्हें उचित मार्गदर्शन और सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार और खेल संघों से ऐसे होनहार खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन देने की मांग की।
कुनाल ने जताया भविष्य में देश के लिए खेलने का संकल्प
सम्मान समारोह के दौरान कुनाल नागर ने कहा कि यह पदक उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और वह आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश और अपने क्षेत्र का नाम और ऊंचा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और गांववासियों को दिया।
गांव में जश्न का माहौल
कुनाल की इस उपलब्धि से ढाकवाला गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और मिठाइयां बांटीं। स्कूलों के छात्रों और युवाओं में भी विशेष उत्साह देखा गया, जो अब कुनाल को अपना आदर्श मानने लगे हैं। कुनाल की यह उपलब्धि साबित करती है कि अगर लगन और मेहनत हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। ग्रामीण भारत की प्रतिभाएं अब देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपना परचम लहराने को तैयार हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।