नई दिल्ली (05 जून, 2025): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीआरटीसी ने सतत और समावेशी परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मेरठ साउथ नमो भारत स्टेशन से “महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए” इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा को यूटीयू मोबिलिटी के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है, जो पूरी तरह महिला चालकों द्वारा चलाई जाएगी और केवल महिला यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।
सुविधा की शुरुआत मेरठ साउथ स्टेशन के गेट नंबर 1 से सटे पार्किंग ज़ोन से की गई है। प्रारंभ में, पीक ऑवर्स के दौरान लगभग 10 ई-बाइक चलेंगी, जो 5 किलोमीटर के दायरे में किफायती दरों पर महिला यात्रियों को सुरक्षित लास्ट-माइल कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। मेरठ साउथ स्टेशन को सबसे अधिक राइडरशिप वाले स्टेशनों में गिना जाता है, इसलिए यह पहल महिला यात्रियों के लिए एक बड़ा राहत कदम मानी जा रही है।
यह पहल उन प्रमुख चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, जिनका सामना महिलाएं सार्वजनिक परिवहन में करती हैं, जैसे सुरक्षित यात्रा, बच्चों और सामान के साथ यात्रा करना, बुज़ुर्गों व दिव्यांगों के लिए सुविधाएं आदि।एनसीआरटीसी ने इस कदम को अपने यात्री-केंद्रित, सतत और स्मार्ट ट्रांजिट समाधान मॉडल से जोड़ते हुए इसे भविष्य के विस्तार योग्य प्रयास के रूप में देखा है।
एनसीआरटीसी लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने के लिए अन्य उपाय भी कर रहा है, जैसे दिल्ली में डीटीसी की ई-बस सेवा का नमो भारत से एकीकरण, गाजियाबाद में ई-रिक्शा व रैपिडो सेवाएं आदि।
विश्व पर्यावरण दिवस पर एनसीआरटीसी ने यात्रियों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें नमो भारत परियोजना की हरित पहलों, जैसे सौर ऊर्जा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रिजनरेटिव ब्रेकिंग और वृक्षारोपण अभियान के बारे में जागरूक किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।