विश्व पर्यावरण दिवस पर यमुना प्राधिकरण ने किया वृक्षारोपण, इस वर्ष लगाए जाएंगे 1.30 लाख पौधे
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (5 जून 2025): विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority – YEIDA) द्वारा आज विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-18 स्थित पॉकेट ‘उडी’ के पार्क में किया गया, जहां विभिन्न छायादार एवं सौंदर्यवर्धक प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इनमें प्रमुख रूप से चकरेसिया, मोलश्री, चंपा और अशोक जैसे पौधों को शामिल किया गया।
वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व यमुना प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह, कपिल सिंह और विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। इनके साथ-साथ विशम्बर बाबू (महाप्रबंधक, वित्त), राजेन्द्र भाटी (महाप्रबंधक, परियोजना), आनन्द मोहन सिंह (निदेशक, उद्यान), तथा वीरेन्द्र सिंह (उपमहाप्रबंधक, कार्मिक) सहित प्राधिकरण के अनेक अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे सामुदायिक सहभागिता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत हुआ। यमुना प्राधिकरण ने वर्ष 2025-26 के दौरान कुल लगभग 1.30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत प्राधिकरण अपने अधीन क्षेत्रों में हरित पट्टियों, पार्कों, सड़कों के किनारे तथा सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण करेगा।
इस अवसर पर प्राधिकरण अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर बल देते हुए सभी नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ, हरा-भरा और संतुलित बनाए रखने में योगदान दें। इस कार्यक्रम के माध्यम से यमुना प्राधिकरण ने न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया, बल्कि समाज को भी हरियाली की दिशा में आगे बढ़ने का प्रेरणास्रोत प्रदान किया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।