भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर अग्रसर, GDP ग्रोथ पर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (31 मई 2025): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने टेन न्यूज से खास बातचीत में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम का कोई आधार नजर नहीं आ रहा है। अग्रवाल ने बातचीत के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्तमान प्रगति तथा आने वाले दिनों इसकी महता को भी रेखांकित किया।
गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने विपक्ष के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी पर निशाना साधे जाने पर कहा कि आज ही अर्थव्यवस्था के उपर 4th क्वार्टर की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें भारत की अर्थव्यवस्था में 7.4 % की विकास दर आई है। यह देश सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला विश्व का देश है। भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था जापान को पीछे छोड़कर बन गया है। जल्दी ही जर्मनी को पछाड़कर भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। चौथे तिमाही के आंकड़े ने भी यह साबित कर दिया है। आगे उन्होंने कहा कि कई लोगों के मन में यह भी विचार आ रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पार्टी की तरफ से अर्थव्यवस्था का विषय देखता हूं। इसलिए मैं बताना चाहता हूं कि इस ऑपरेशन से भारत को नकारात्मक प्रभाव नहीं झेलना पड़ा है बल्कि हमारी डिफेंस इंडस्ट्री को बल मिला है, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भले चरमरा गई है।
विश्व में चल रहे ट्रेड वार को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को विश्व के देशों पर टैरिफ लगाया था। हालांकि उन्होंने बाद में उसपर 90 दिन का रोक लगा दिया। भारत ने अच्छी तरह से उस समय का इस्तेमाल करके द्विपक्षीय व्यापार समझौता कई अन्य देशों से किया है। अभी हमने जर्मनी , यूके के साथ मुफ्त व्यापार समझौता किया है और यूरोपियन यूनियन के साथ इस दिशा में हमारी प्रयास प्रगति पर है। अमेरिका और चीन का आपस में जो व्यापार संघर्ष हुआ है उससे भारत को फायदा ही होने वाला है। क्योंकि जो भारत के प्रतिद्वंदी देश है व्यापार में बांग्लादेश, चीन, वियतनाम इत्यादि पर अमेरिका का टैरिफ भारत से बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है। हमारे मैन्युफैक्चरिंग हब यह दर्शा रहा है कि हम विश्व की आर्थिक महाशक्ति जल्द ही बनने वाले है और हमारी प्रगति इस दिशा में बहुत सकारात्मक रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।