भोला रावल गांव के प्राचीन मंदिर व तालाब का होगा जीर्णोद्धार | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30 मई 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को गांव भनौता, 60 मीटर रोड और भोला रावल गांव का दौरा किया।

एसीईओ ने भनौता गांव में श्मशान घाट के निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने श्मशान घाट में शेड भी लगाने के निर्देश दिए। गांव के अन्य विकास कार्यों का भी जायजा लिया। इसके बाद एसीईओ ने ईकोटेक 16 में प्रस्तावित 80 मीटर रोड, 60 और 24 मीटर चौड़ी रोड का भी जायजा लिया। इन सड़कों को बनाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ की स्वीकृति हो गई है। फिलहाल जमीन लेने की प्रक्रिया चल रही है।

इसके बाद एसीईओ प्रेरणा सिंह भोला रावल गांव पहुंची। प्रेरणा सिंह ने भोला रावल के प्राचीन मंदिर और तालाब के जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए। इसे टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा।

एसीईओ के भ्रमण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, प्रबंधक स्वतंत्र कुमार, सहायक प्रबंधक नरेश गुप्ता सहित वर्क सर्किल दो के सभी स्टाफ मौजूद रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।