सदर तहसील में किसान के साथ मारपीट करने वाले लेखपाल पर एक्शन!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (28 मई 202): ग्रेटर नोएडा की सदर तहसील में पाली गांव के किसान के साथ हुई मारपीट के मामले में प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है और मारपीट करने वाले लेखपाल को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
इस मामले को लेकर टेन न्यूज़ नेटवर्क से टेलीफोनिक बातचीत के दौरान एसडीएम चारुल यादव ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से मारपीट करने वाले लेखपाल को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है और अन्य संबंधित व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

क्या है मामला?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक किसान के साथ तहसील परिसर में लेखपाल और उसके साथी द्वारा मारपीट करते हुए देखा गया। यह घटना पाली गांव के एक किसान के साथ हुई थी, जो किसी काम से सदर तहसील आया था। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और किसान संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।
विधायक तेजपाल नागर ने की थी सख्त कार्रवाई की मांग
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी घटना की निंदा करते हुए डीएम और एसडीएम से फोन पर बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किसान संगठनों ने भी जताया विरोध
घटना के बाद किसान संगठनों ने भी आक्रोश जताया है। सभी किसान संगठन इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस मामले में अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो, तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई सराहनीय
एसडीएम चारुल यादव द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि प्रशासन किसानों के सम्मान और अधिकारों के प्रति संवेदनशील है और ऐसी घटनाओं पर सख्त रवैया अपनाया जाएगा।।

लेखपाल द्वारा किसानों के साथ मारपीट के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य किसान संगठनों ने एकजुट होकर ज़ोरदार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान किसान नेता पवन खटाना ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत करते हुए सरकार और प्रशासन के समक्ष तीन मुख्य मांगें रखीं। किसान नेता खटाना ने कहा कि, मारपीट करने वाले लेखपाल पर धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। किसानों के साथ लूटपाट की गई, इसलिए इस मामले में लूटपाट का मुकदमा भी दर्ज हो और संबंधित लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
वहीं, धरने के दौरान स्थिति को संभालने पहुंची सदर एसडीएम चारुल यादव ने टेन न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि, “पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, और जांच के बाद उपयुक्त धाराओं के आधार पर ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।