सीएम योगी ने विधानसभा में उठाया सांप्रदायिक दंगों का मुद्दा, संभल की घटना और जुम्मे की नमाज पर क्या बोले

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ (16 दिसंबर, 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष को घेरते हुए राज्य में सांप्रदायिक दंगों और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए राज्य में शांति बनाए रखने के सरकार के प्रयासों की सराहना की और 2017 के बाद प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में आई कमी के आंकड़े पेश किए।

सांप्रदायिक दंगों में 97% की कमी

मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99% तक की कमी आई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सपा के कार्यकाल (2012-2017) में प्रदेश में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए, जिनमें 192 लोगों की मौत हुई। योगी ने यह आरोप लगाया कि विपक्ष हमेशा इन तथ्यों को छुपाने की कोशिश करता है, लेकिन सच को दबाया नहीं जा सकता।

संभल में बिगड़ा माहौल

मुख्यमंत्री ने संभल जिले का जिक्र करते हुए कहा कि इस जिले में 1947 से लेकर अब तक 209 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। उन्होंने 1978 का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय 184 हिंदुओं को सामूहिक रूप से जलाकर मार दिया गया था और महीनों तक कर्फ्यू लगा रहा। योगी ने आरोप लगाया कि सपा और विपक्ष हमेशा इन घटनाओं को नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं और सच को दबाने का प्रयास करते हैं।

जुम्मे की नमाज और पत्थरबाजी

योगी आदित्यनाथ ने संभल की 23 नवंबर की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जुमे की नमाज के दौरान भड़काऊ तकरीरें दी गईं, जिससे माहौल बिगड़ने की स्थिति पैदा हुई। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी और माहौल खराब करने वाले किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा। योगी ने जय श्रीराम के नारे को सांप्रदायिक संबोधन मानने से इंकार करते हुए कहा कि राम के बिना कोई काम संभव नहीं है और जय श्रीराम से उत्तेजित होने वाले लोगों की नीयत सबको समझ में आ जाती है।

देशी-विदेशी मुसलमानों की लड़ाई का आरोप

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि देशी और विदेशी मुसलमानों के बीच एक वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा जैसे दल केवल घड़ियाली आंसू बहाते हैं और निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर कभी कुछ नहीं बोलते।

पुराणों का हवाला और ऐतिहासिक संदर्भ

मुख्यमंत्री ने पुराणों का हवाला देते हुए कहा कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा। इसके अलावा, उन्होंने बाबरनामा का जिक्र किया और आरोप लगाया कि हिंदुओं के ऐतिहासिक स्थलों को योजनाबद्ध तरीके से नुकसान पहुंचाया गया।

सत्य उजागर करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन

योगी आदित्यनाथ ने सदन को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार सत्य को उजागर करने और राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस बयान के बाद योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को चुनौती दी कि वे राज्य की शांति और विकास के लिए सार्थक योगदान दें और अपनी आलोचनाओं को तथ्यों पर आधारित रखें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल’ को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।