शालीमार बाग का रिपोर्ट कार्ड: सीएम रेखा गुप्ता बोलीं – क्षेत्र की अपेक्षाएं सर्वोपरि

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26 मई 2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री और शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता ने अपने विधायक कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने पर क्षेत्री की जनता के सामने विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पहले विधायक के रूप में शपथ ली थी और बाद में मुख्यमंत्री बनीं, इसलिए उनके लिए शालीमार बाग की जनता की अपेक्षाएं सर्वोपरि हैं। इसी भावना से उन्होंने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के साथ साझा किया, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और जवाबदेही भी तय हो।

मुख्यमंत्री ने बताया कि शालीमार बाग की आयुर्वेदिक झुग्गी में वर्षों से सीवेज प्लांट की अनुपलब्धता के कारण लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब इस समस्या का स्थायी समाधान निकालते हुए वहां सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही, मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक बाहरी दिल्ली रिंग रोड पर 13 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। हैदरपुर गांव की लंबे समय से उपेक्षित मुख्य सड़क, चौधरी मेहर चंद मार्ग, अब सरकार की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सड़क पर हर मानसून में जलभराव हो जाता था, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कत होती थी। अब 58 लाख रुपये की लागत से वहां नई नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे बारिश के पानी की निकासी सही तरीके से हो सकेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मानसून में लोग जलभराव की परेशानी से मुक्त रहेंगे।

झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वालों के लिए भी सरकार की ओर से कई राहत कार्य किए गए हैं। हैदरपुर कॉलोनी में मैक्स अस्पताल के पास स्थित खुले नाले को, जिसमें आए दिन बच्चे और मवेशी गिरते थे, अब 34 लाख रुपये की लागत से पूरी तरह ढक दिया गया है। इसके साथ ही उस स्थान पर एक नया फुटपाथ भी बनाया गया है, जिससे न केवल सफाई बनी है बल्कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है। इसके अलावा यातायात बाधित करने वाले पुराने पेड़ों को हटाने और नालों की सफाई का कार्य भी शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 100 दिन की यह यात्रा केवल शुरुआत है और आगे आने वाले समय में क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान ही उनकी सरकार का लक्ष्य है। सरकार हर घर तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और शालीमार बाग इसका उदाहरण बनने जा रहा है। 31 तारीख को जब उनकी सरकार 100 दिन पूरे करेगी, तब पूरी दिल्ली के लिए सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।