ला रेसिडेंशिया सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा, AOA गठन की मांग तेज
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (25 मई 2025): ला रेसिडेंशिया सोसाइटी के निवासियों ने फिर एक बार बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिल्डर की लापरवाही और सोसाइटी में लगातार बिगड़ती मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज रविवार 25 मई को करीब 120 से अधिक निवासियों ने बिल्डर ऑफिस और सोसाइटी पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया।
सोसाइटी निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में सुरक्षा, सफाई, लिफ्ट, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी सही ढंग से उपलब्ध नहीं हैं। आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बिल्डर पर “सोसाइटी को लावारिस छोड़ने” का गंभीर आरोप लगाया।
निवासियों की प्रमुख शिकायतें इस प्रकार रहीं:
•सुरक्षा व्यवस्था की घोर लापरवाही
•नियमित सफाई का अभाव
•पार्किंग अलॉटमेंट न होने से अव्यवस्था
•बार-बार लिफ्ट खराब होना और AMC (Annual Maintenance Contract) का न होना
•पानी की रोजाना समस्या
•बिजली और डीजी सपोर्ट की अनियमितता
•B1 ब्लॉक में गंभीर लीकेज की समस्या
विकास के नाम पर अधूरी सुविधाएं:
निवासियों ने यह भी कहा कि सोसाइटी में जिन सुविधाओं का वादा किया गया था, वे सिर्फ नक्शों में मौजूद हैं। क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), और किड्स प्ले एरिया अब तक पूरी तरह से चालू नहीं हुए हैं।
AOA गठन की मांग:
प्रदर्शन के दौरान सभी निवासियों ने एकमत होकर AOA (Apartment Owners Association) के गठन को प्राथमिकता देने पर सहमति जताई। एक अंतरिम टीम बनाई गई है, जो AOA के गठन की दिशा में अगली कार्ययोजना तय करेगी।
जब तक AOA का गठन नहीं हो जाता, तब तक टावर वालंटियर्स की एक अस्थायी टीम बनाई जाएगी, जो रोजमर्रा की समस्याओं को उठाकर बिल्डर और मेंटिनेंस टीम से समाधान कराएगी। निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा।
ला रेसिडेंशिया सोसाइटी के द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के संबंध में बिल्डर की ओर से कोई बयान नहीं आया है।।
टिप्पणियाँ बंद हैं।