बद्रीनाथ धाम में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेंटर और ACLS एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन

टेन न्यूज़ नेटवर्क 

बद्रीनाथ (24 मई 2025): बद्रीनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को अब उच्च गुणवत्ता वाली और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। उत्तराखंड शासन के अपर जिलाधिकारी चमोली विवेक प्रकाश (पीसीएस) ने शुक्रवार को सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेंटर और ACLS (एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस सेवा का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज के चेयरमैन कैप्टन आर. भारद्वाज के नेतृत्व में संस्था की वरिष्ठ चिकित्सा टीम डॉ. सपना, डॉ. अरुण, डॉ. भरत गुप्ता, सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ, यूथ हॉस्टल प्रमुख कैप्टन ए.एस. बरतवाल, स्टाफ नर्स मीनू, सेंथिल कुमार व  सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
एडीएम विवेक प्रकाश का स्वागत पारंपरिक आरती और तिलक से किया गया। उन्होंने रिबन काटकर सेंटर का उद्घाटन, मुख्य सूचना बोर्ड का अनावरण, और एडवांस फर्स्ट एड किट व आइस ऐक्स की भेंट स्वीकार की।
डॉ. अरुण कुमार द्वारा मेडिकल सेवाओं पर आधारित पुस्तिका और डॉ. सपना बुढ़लाकोटी- इंचार्ज द्वारा हाई एल्टीट्यूड मेडिसिन सूची प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत उन्होंने वाइटल जांच करवाई और उपकरणों की गुणवत्ता की सराहना की।
डॉ सपना ने बताया की 2025 में बद्रीनाथ में सिक्स सिग्मा द्वारा यह सेवा तीन प्रमुख स्थानों पर दी जा रही है:- 
1.माणा गाँव – भारत का अंतिम गाँव, जहां प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को प्राथमिक उपचार मिलता है।
2.श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर – विशेष रूप से वृद्ध तीर्थयात्रियों के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा।
3.यूथ हॉस्टल (हेलीपैड के पास) – 24×7 मेडिकल टीम तैनात, अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित।
एसीएलस म्बुलेंस, बद्रीनाथ क्षेत्र की पहली उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस सेवा है, जिसे एडीएम महोदय द्वारा समर्पित किया गया। उन्होंने इस पहल को “बद्रीनाथ जैसे कठिन पर्वतीय क्षेत्र में जीवनदायिनी सेवा” बताया और यात्रियों के लिए विशेष सहयोग हेतु सिक्स सिग्मा को सराहा।
डॉ. भारत शर्मा, एडिशनल डायरेक्टर, सिक्स सिग्मा ने कहा – यह सेवा केवल चिकित्सा सुविधा नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा, समर्पण और मानवीय संवेदना का प्रतीक है। सिक्स सिग्मा के साथ कार्य करना गर्व की बात है।
प्रधानमंत्री के विश्वास की पहचान सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर :- 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्राओं के दौरान, सिक्स सिग्मा उनकी विशेष चिकित्सा टीम के रूप में कार्य करती है। हर बार वह टीम से भेंट, ग्रुप फोटो और चिकित्सा सेवाओं पर विस्तृत संवाद करते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन सिक्स सिग्मा को प्राप्त होता है।
डॉ० अनिता भारद्वाज, मेडिकल डायरेक्टर सिक्स सिग्मा ने जानकारी दी की – सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर द्वारा केदारनाथ, बद्रीनाथ, रुद्रनाथ, तुंगनाथ, मध्यमहेश्वर एवं आदि कैलाश जैसे कठिन क्षेत्रों में भी कार्य किया 2013 से निःशुल्क उच्च हिमालयीय चिकित्सा सेवा दी जा रही है, बिना किसी दान या सरकारी सहायता के। यह सेवा राष्ट्र और श्रद्धालुओं के प्रति पूर्ण समर्पण का ज्वलंत उदाहरण है।
यह चिकित्सा सेवा अभियान उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।