कोविड के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार की चेतावनी, स्वास्थ्य सेवाएं रखे तैयार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23 मई 2025): दिल्ली सरकार ने कोविड मामलों में संभावित बढ़ोतरी को देखते हुए शुक्रवार को एक अहम एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस दिशा-निर्देश में राजधानी के सभी अस्पतालों को पूरी तैयारी के साथ सतर्क रहने को कहा गया है। सरकार ने अस्पतालों से कहा है कि वे बेड, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं और कोविड वैक्सीन की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित करें। साथ ही पॉजिटिव पाए गए सभी नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया है। यह कदम देश के कई राज्यों में फिर से कोविड के मामले सामने आने के मद्देनज़र उठाया गया है।

एडवाइजरी में अस्पतालों से यह भी कहा गया है कि उनके पास मौजूद सभी मेडिकल उपकरण जैसे वेंटिलेटर, बाई-पीएपी मशीनें, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए संयंत्र पूरी तरह कार्यशील होने चाहिए। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों को तकनीकी और दवाइयों से संबंधित संसाधनों की नियमित जांच और रखरखाव सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा, मेडिकल स्टाफ को भी संक्रमण से निपटने के लिए फिर से प्रशिक्षित करने पर ज़ोर दिया गया है, ताकि किसी तरह की ढिलाई न रहे।

सरकार ने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को यह भी निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन की स्थिति की रिपोर्ट दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन पोर्टल पर अपलोड करें। इससे न केवल संसाधनों की निगरानी बेहतर होगी, बल्कि किसी आपात स्थिति में शीघ्र सहायता पहुंचाने में भी आसानी होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की सतर्कता और पारदर्शिता से कोविड की किसी भी संभावित लहर को समय रहते नियंत्रित किया जा सकता है। सरकार ने जनता से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें, मास्क पहनें और भीड़-भाड़ से बचें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।