दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी, छात्रों से संवाद कर दिया बड़ा संदेश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (22 मई 2025): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ (DUSU) कार्यालय का दौरा किया और वहां छात्र नेताओं व छात्रों से मुलाकात कर संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा में लोकतंत्र, प्रतिनिधित्व और सामाजिक न्याय जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी और युवाओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की। राहुल गांधी का यह दौरा न केवल प्रतीकात्मक था, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें समावेशी विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश देने का एक प्रयास भी था।

राहुल गांधी ने छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री और संयुक्त सचिव लोकेश चौधरी के साथ विस्तार से चर्चा की। डूसू सचिव मित्रविंदा कर्नवाल और अन्य छात्र कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजूद रहे। राहुल गांधी के पहुंचते ही परिसर में कांग्रेस समर्थकों और NSUI कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ नारे लगाए। बातचीत के दौरान उन्होंने छात्रों को बताया कि विश्वविद्यालय केवल ज्ञान प्राप्त करने का स्थान नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की प्रयोगशाला भी है, जहां से नई सोच और नई पहल की शुरुआत होती है।

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्श वाक्य ‘शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो’ का उल्लेख करते हुए छात्रों से कहा कि वे सिर्फ पढ़ाई तक सीमित न रहें, बल्कि समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के हक के लिए आवाज उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को ऐसा मंच बनना चाहिए जहां हर वर्ग को समान अवसर मिले और कोई भी जाति, धर्म या आर्थिक स्थिति के आधार पर पीछे न रह जाए। उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट सेक्टर में वंचित वर्गों की भागीदारी की कमी पर चिंता जाहिर की और इसे सामाजिक असमानता की गंभीर चुनौती बताया।

इस मौके पर डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में पीने के पानी की गंभीर समस्या पर राहुल गांधी को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले इस मुद्दे को लेकर उन्होंने ‘मटका आंदोलन’ भी किया था, जिसके कारण छात्र उन्हें ‘मटकामैन’ के नाम से पहचानने लगे हैं। राहुल गांधी ने छात्रसंघ की इस जागरूकता को सराहा और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को संबंधित मंचों पर उठाया जाएगा।

गौरतलब है कि डीयू छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर जीत दर्ज की थी। इसी जीत के बाद राहुल गांधी ने छात्र नेताओं से मिलने का निर्णय लिया था, जिससे न केवल NSUI कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा बल्कि राजनीतिक तौर पर भी यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राहुल गांधी की यह मुलाकात युवाओं के बीच राजनीतिक सहभागिता, सामाजिक जिम्मेदारी और समावेशी नेतृत्व के संदेश को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखी जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।