दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश का कहर, 2 की मौत 1 घायल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 मई 2025): बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी। तेज आंधी और झमाझम बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में पेड़ और मकानों के हिस्से गिरने से जानलेवा हादसे हो गए। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी, दयालपुर और सीलमपुर इलाकों से तीन अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। इन घटनाओं ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, वहीं स्थानीय प्रशासन राहत और जांच कार्य में जुट गया है।

पहली और सबसे दर्दनाक घटना गोकुलपुरी इलाके की है, जहां स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ा एक पुराना पेड़ तेज आंधी के चलते अचानक धराशायी हो गया। दुर्भाग्यवश उसी वक्त 22 वर्षीय युवक अजहर अपनी मोटरसाइकिल से उसी रास्ते से गुजर रहा था और पेड़ की चपेट में आ गया। राहगीरों ने तत्काल उसे पेड़ के नीचे से बाहर निकालकर जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने अजहर को मृत घोषित कर दिया। अजहर मौजपुर इलाके का रहने वाला था और घर का इकलौता कमाने वाला था।

दूसरी घटना दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार की है, जहां एक मासूम बच्ची की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय बच्ची सी-1 ब्लॉक में अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक तेज आंधी से मकान की खिड़की टूटकर नीचे गिर गई और उसके सिर पर लग गई। परिजन उसे गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां मानसिक रूप से अस्वस्थ है और वह अपने नाना-नानी के साथ रहती थी। इस हादसे ने पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया है।

तीसरी घटना सीलमपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक रेहड़ी लगाने वाला व्यक्ति आंधी के समय घर लौटने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही वह सीलमपुर चौकी के पास पहुंचा, एक पेड़ तेज हवा के कारण गिर पड़ा और उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उसके दोनों पैर बुरी तरह टूट गए। घायल को फौरन जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इन तीनों घटनाओं ने साफ कर दिया है कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लापरवाही या असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, वहीं संबंधित मामलों में कानूनी और दस्तावेजी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि पुराने और जर्जर पेड़ों और भवनों की समय रहते जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।