नई दिल्ली (20 मई, 2025): दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति को नई दिशा देने के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपने छात्र संगठन ASAP (Association of Students for Alternative Politics) की औपचारिक लॉन्चिंग की। कार्यक्रम में पार्टी नेता आतिशी, विधायक अधित्य तिवारी और कई पूर्व छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए।
ASAP की कमान दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के पूर्व उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि ASAP पारंपरिक राजनीति की सीमाओं को तोड़कर शिक्षा, रोजगार, लैंगिक सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को केंद्र में लाएगा। उन्होंने कहा, “हम नारेबाज़ी और हिंसा की राजनीति नहीं, विचार और संवाद की राजनीति लाएंगे।”
आतिशी ने कहा कि जैसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की राजनीति में ईमानदारी और काम की राजनीति शुरू की, अब वैसी ही क्रांति ASAP के ज़रिए छात्र राजनीति में लाई जाएगी। अधित्य तिवारी ने ASAP को “छात्रों की नई आवाज़” करार देते हुए कहा कि यह संगठन जातिवाद, धनबल और बाहुबल के खिलाफ खड़ा होगा।
ASAP के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले एक साल से यह संगठन चुपचाप ज़मीनी स्तर पर कैंपस विज़िट, जनसंवाद और कॉलेज सभा जैसे कार्यक्रमों के ज़रिए तैयार किया गया है। आने वाले हफ्तों में ASAP सदस्यता अभियान शुरू करेगा और अपना घोषणापत्र जारी करेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।