ग्राइंडर डेटिंग ऐप के ज़रिए ठगी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (19 मई 2024): थाना दादरी पुलिस ने एक संगठित ठग गिरोह का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को फंसा कर डरा-धमका कर उनसे पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, दो अवैध चाकू और घटना से संबंधित एक आईफोन-15 प्रो बरामद किया है।
ठगी का तरीका:
एडीसीपी ग्रेटर नोएड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह ग्राइंडर ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को मीटिंग के बहाने बुलाता था और फिर अवैध हथियार दिखाकर उन्हें डराता-धमकाता था। आरोपी पीड़ित से या तो कैश लेते थे या उनके फोन से रकम अपने खातों या बारकोड्स पर ट्रांसफर करवा लेते थे।
प्रमुख घटना:
गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला कि 17 अप्रैल 2025 को उन्होंने एक व्यक्ति को नॉलेज पार्क क्षेत्र से अगवा कर उसके फोन से ₹79,000 एक दुकान के बारकोड पर ट्रांसफर करवाए थे। इसके बाद उसी रकम से ₹64,000 में आईफोन-15 प्रो खरीदा गया और शेष ₹15,000 नकद लिए गए। इसी मामले में ₹24,500 कैफे बारकोड के ज़रिए वसूले गए और बाद में कैफे से कैश लिया गया। इसी तरह हापुड़ में भी ₹25,000 और एक सोने की चेन की लूट को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई है।
आपराधिक इतिहास:
चारों आरोपियों के खिलाफ दादरी, नॉलेजपार्क और सूरजपुर थानों में पहले से बीएनएस, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि गैंग की अन्य वारदातों की भी जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के अनुसार, जल्द ही और भी खुलासे किए जा सकते हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दक्ष उर्फ कप्तान, निवासी एस्कॉर्ट कॉलोनी, दादरी, भूपेंद्र उर्फ भूप्पी, निवासी ग्राम गढ़ी, दादरी, जय राघव, निवासी ग्राम धतूरी, बुलंदशहर (वर्तमान: सूरज विहार कॉलोनी, दादरी और हनी, निवासी मोहल्ला न्यादरगंज, दादरी के रूप में हुई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।