दिल्ली में आंधी-तूफान का कहर: मेट्रो स्टेशन की छत उड़ी, दीवार गिरने से 3 की मौत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 मई 2025): शनिवार की दोपहर बाद दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी। करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज़ आंधी और हल्की बारिश के कारण राजधानी के कई हिस्सों में जन-धन की हानि हुई। सबसे चिंताजनक मामला दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड मेट्रो के न्यू अशोक नगर स्टेशन से सामने आया, जहां मेट्रो स्टेशन की छत आंधी में उड़ गई। वहीं, सेंट्रल दिल्ली के नवी करीम इलाके में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।

नवी करीम की घटना ने एक बार फिर निर्माण स्थलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां एक थ्री-साइड होटल का निर्माण हो रहा था। बेसमेंट में चल रहे काम के दौरान तेज आंधी आई और अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी। मलबे में दबे 6 लोगों को तत्काल रेस्क्यू किया गया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए राहत-बचाव कार्य को अंजाम दिया।

इधर न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर भी हालात भयावह हो गए। नमो भारत कॉरिडोर का यह स्टेशन तेज़ हवाओं की चपेट में आ गया, जिससे स्टेशन की छत के ऊपर लगे टीन के सेट उड़कर दूर-दूर तक जा गिरे। सौभाग्यवश इस दुर्घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और ट्रेन सेवाएं भी रोक दी गई हैं। मौके पर पुलिस और मेंटेनेंस की टीमें पहुंचकर मलवा हटाने और सुरक्षा बहाल करने का प्रयास कर रही हैं।

कनॉट प्लेस सहित दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ों और बिजली के खंभों के गिरने की खबरें भी सामने आई हैं। तेज हवाओं ने वाहन चालकों को भी परेशान कर दिया। कई गाड़ियां पेड़ों के नीचे दब गईं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक करीब 1 मिमी बारिश दर्ज की गई और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मयूर विहार, महारानी बाग, नोएडा और गाजियाबाद जैसे इलाकों में भी भारी नुकसान की खबरें मिली हैं।दिल्ली-एनसीआर में आए इस अचानक तूफान ने जहां एक ओर गर्मी से थोड़ी राहत दी, वहीं दूसरी ओर जन-धन की क्षति भी कर दी। प्रशासन की ओर से लोगों को सावधानी बरतने और निर्माण स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह की मौसमीय गतिविधियों की संभावना जताई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।