हरियाणा की महिला YouTuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप
टेन न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़ (17 मई 2025): हरियाणा की चर्चित ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति उन छह लोगों में शामिल है, जिन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स को संवेदनशील जानकारियां देने और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया है कि ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाक उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संबंध बनाए, जिसके बाद वह पाक खुफिया नेटवर्क से जुड़ती चली गई।
ज्योति की सोशल मीडिया से पाकिस्तान एजेंसी को मिली मदद
जांच एजेंसियों ने बताया कि ज्योति ने न केवल पाकिस्तान की सकारात्मक छवि सोशल मीडिया पर पेश की, बल्कि भारत से संबंधित संवेदनशील जानकारियां भी पाक एजेंट्स को दीं। वह वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज के संपर्क में रही। खास बात यह रही कि उसने शाकिर का नाम अपने फोन में ‘जट्ट रंधावा’ सेव किया हुआ था। ज्योति ने इंडोनेशिया की बाली यात्रा के दौरान भी एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ समय बिताया था।

दानिश को घोषित किया गया अवांछित, ज्योति पर देशद्रोह का केस
भारत सरकार ने 13 मई 2025 को पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया। वहीं, ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह मामला अब हिसार स्थित आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया है, जो गहराई से जांच कर रही है कि कितनी जानकारी लीक हुई और कितने लोग इस नेटवर्क का हिस्सा थे। जांच एजेंसियों ने सोशल मीडिया पर ऐसे संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी और तेज कर दी है।
गजाला सहित पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से जुड़े आरोपी
इस जासूसी कांड में केवल ज्योति नहीं, बल्कि पंजाब और हरियाणा के विभिन्न जिलों से जुड़े अन्य आरोपी भी सामने आए हैं। मलेरकोटला (पंजाब) की विधवा महिला गजाला इस नेटवर्क की दूसरी बड़ी सदस्य थी, जो दानिश के साथ प्रेम संबंधों में थी और पैसे के लेन-देन में उसकी मदद करती थी। 2018 में विवाह के बाद पति की मौत से अकेली हुई गजाला ने वीजा के बहाने दानिश से संपर्क बढ़ाया और फिर व्हाट्सएप से टेलीग्राम पर बातचीत शुरू की। दानिश ने गजाला को पैसों का लेन-देन करने के लिए भी इस्तेमाल किया।
वीडियो कॉल से लेकर हवाला तक का गहराता नेटवर्क
दानिश ने गजाला को पहले निजी खर्चों के लिए पैसे भेजे और फिर उससे पैसे आगे ट्रांसफर करवाने लगा। गजाला ने बिना किसी संदेह के यह लेन-देन पूरा किया और दानिश को पूरी तरह सहयोग करती रही। 23 अप्रैल 2025 को वह फिर पाकिस्तान वीजा के लिए पीएचसी गई थी और उसी दिन उसे वीजा मिल भी गया। गजाला ने मलेरकोटला में अपने संपर्कों को भी इस नेटवर्क से जोड़ा और पैसा और सूचना भेजने का जरिया बन गई। जांच एजेंसियों को शक है कि वह पाकिस्तान में एजेंट्स के निर्देश पर और लोगों को फंसाने का कार्य कर रही थी।
नूंह, हिसार और कैथल से गिरफ्तार अन्य संदिग्ध
हरियाणा के कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया, जिसने पाकिस्तान यात्रा के दौरान पटियाला छावनी की वीडियो पाक एजेंट्स को भेजी थी। वहीं, नूंह से अरमान नाम के युवक को अरेस्ट किया गया, जिसने भारतीय सिम कार्ड्स पाकिस्तान एजेंट्स को मुहैया कराए और डिफेंस एक्सपो साइट का दौरा भी किया। यामीन मोहम्मद नामक व्यक्ति पर हवाला चैनल के जरिए पाकिस्तान से पैसा भारत पहुंचाने का आरोप है। ये सभी आरोपी दानिश या उसके सहयोगियों से सीधे संपर्क में थे।
सोशल मीडिया के जरिए फैलाया जा रहा था भारत विरोधी नैरेटिव
जांच में यह भी सामने आया है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ छवि निर्माण के लिए नहीं, बल्कि एक रणनीतिक जासूसी अभियान का हिस्सा था। ज्योति और गजाला जैसे लोग सोशल मीडिया पर भारत की सैन्य और सुरक्षा स्थिति को लेकर गलत जानकारी फैलाते थे, साथ ही पाकिस्तान की छवि सुधारने का प्रयास करते थे। इसका मकसद भारतीय युवाओं को भ्रमित करना और उन्हें धीरे-धीरे इस नेटवर्क में शामिल करना था। एजेंसियों ने ऐसे दर्जनों फर्जी सोशल अकाउंट्स की पहचान की है, जिनकी जांच की जा रही है।
जासूसी केस में बड़ा नेटवर्क बेनकाब, जांच तेज
इस हाई-प्रोफाइल केस से एक संगठित जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिसमें महिलाओं को भावनात्मक रूप से फंसा कर एजेंट्स बनाया गया। पैसे, प्रेम और सोशल मीडिया की आड़ में यह नेटवर्क देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुका था। एजेंसियों ने अब इस पूरे नेटवर्क के विदेशी और घरेलू लिंक को खंगालने का काम शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है, साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने सोशल मीडिया पर सक्रिय संदिग्ध प्रोफाइल्स की निगरानी बढ़ा दी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।