राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर “राष्ट्रचिंतना” की 27वीं गोष्ठी का आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17 मई 2025): कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के सभागार में आज शनिवार राष्ट्रचिंतना की 27वीं गोष्ठी का आयोजन “राष्ट्रीय सुरक्षा—भविष्य की चुनौतियां” विषय पर किया गया। गोष्ठी में देश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति, बदलते युद्ध के स्वरूप, साइबर व सूचना युद्ध की चुनौतियों तथा राष्ट्रीय एकता पर विचार-विमर्श हुआ।

गोष्ठी की शुरुआत में राजेश बिहारी ने स्वागत वक्तव्य देते हुए युद्ध की बदलती प्रवृत्तियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पारंपरिक युद्धों की जगह अब सूचना और प्रौद्योगिकी आधारित युद्ध सामने आ रहे हैं।

विषय का परिचय कराते हुए प्रो. विवेक कुमार, निदेशक, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ने आंतरिक सुरक्षा के संदर्भ में नेताओं की चुप्पी और सामाजिक खतरों पर गंभीर प्रश्न उठाए। उन्होंने “निकाहबाज़ी जिहाद” जैसे उभरते खतरे की ओर भी ध्यान दिलाया और बताया कि लगभग छह लाख पाकिस्तानी नागरिक भारतीय महिलाओं से विवाह कर भारत में रह रहे हैं।

संस्थान के कार्यकारी निदेशक संदीप गोयल ने कहा कि आने वाला समय इन्फॉर्मेशन वॉर, स्पेस वॉर और ड्रोन आधारित युद्ध का होगा, जिसमें युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने इस पर विशेष बल दिया कि देश को सुरक्षा के नए आयामों में तैयार रहना चाहिए।

राष्ट्रचिंतना अध्यक्ष प्रो. बलवंत सिंह राजपूत ने अपने आशीर्वचन में कहा कि भारत को जर्मनी की तरह एकजुट होकर अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करना होगा। उन्होंने विभाजन की पीड़ा और वर्तमान राजनीतिक चुनौतियों की ओर इशारा किया।

मुख्य वक्ता इंद्रद्युम्न शर्मा ने भाऊ राव देवरस जी को उद्धृत करते हुए कहा कि “अगर आप अजपुत्र बनेंगे तो आपकी बलि दी जाएगी, लेकिन यदि आप सिंह बनेंगे तो शत्रु भयभीत होंगे।” उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए युवाओं, सैनिकों और नागरिकों से शास्त्र और शस्त्र दोनों में पारंगत होने का आह्वान किया।

उन्होंने चेताया कि विदेशी शक्तियाँ, ड्रग्स और मद्यपान के माध्यम से पंजाब और जम्मू जैसे राज्यों में सामाजिक अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। समाज को मजहबी कट्टरता और राष्ट्रविरोधी तत्वों के प्रभाव से बचाना अत्यंत आवश्यक है।

डॉ. आरती शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ. नीरज कौशिक (महासचिव), डॉ. संदीप, डॉ. दिव्या अग्रवाल, राजेन्द्र सोनी, डॉ. बी.के. श्रीवास्तव, डॉ. ऋषिकेश त्रिपाठी, गौरव जी (संघ प्रचारक), संगीता वर्मा, अनिल तायल, प्रो. सतीश गर्ग, अनिल मोघा, माधुरी गर्ग, विजय नारंग, वी.एस. सक्सेना, आंचल श्रीवास्तव, अनिल कुमार, अजय कुमार सिंह, सुदेश, खुशबू, मोनिका, संजय शर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।