महात्मा टिकैत की पुण्यतिथि पर पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस और रक्तदान शिविर का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15 मई 2025): किसान मसीहा महात्मा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की पुण्यतिथि पर आज “जल, जंगल, जमीन पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस” और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित असल हाउसेस प्रांगण में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन के साथ हुई, जिसमें जनपद गौतम बुद्ध नगर समेत अन्य क्षेत्रों से आए गणमान्य लोगों ने आहुति देकर टिकैत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन स्थल पर किसानों द्वारा हलवा, सब्ज़ी, पूरी और मीठे जल का प्रसाद भी वितरित किया गया।

भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी लड़ाई किसी एक पार्टी से नहीं, बल्कि गलत नीतियों के विरुद्ध है। महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और ऐसे में हमें अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। समाज में परिवर्तन की आवश्यकता है और नशाखोरी के खिलाफ हमें एकजुट होकर अभियान चलाना होगा।”

खटाना ने किसानों से संगठित होकर काम करने और संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश का किसान संकट के दौर से गुजर रहा है और केवल एकजुटता के बल पर ही इस संघर्ष को जीता जा सकता है।

इस अवसर पर मटरू नागर, रॉबिन नागर, अनित कसाना, सुनील फौजी, सुनील प्रधान, राजीव मलिक, रमेश कसाना, संदीप खटाना, बृजेश भाटी, योगेश भाटी, अमित बिरजू, धर्मपाल स्वामी, धनीराम, मास्टर सुबेराम, मास्टर विनोद शर्मा, भगत सिंह, अविनाश, इंद्रेश, अजीत गैराठी, सुभाष, लाला यादव, राजू चौहान, अमरजीत सिंह, प्रदीप नगर, अमित जैलदार, अरविंद जगत प्रधान, गुलाब चौधरी, चिराग बैसला, योगी नंबरदार, कपिल नंबर, हसरत प्रधान, जीते गुर्जर, प्रीतम सिंह, संजीव मोरना समेत सैकड़ों किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और किसान कल्याण के संकल्प के साथ किया गया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।