यमुना प्राधिकरण में स्थापित होगी पहली सेमीकंडक्टर यूनिट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (15 मई 2025): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में जल्द ही पहली सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना होने जा रही है। केंद्र सरकार की कैबिनेट ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 14 मई 2025 को मंजूरी दे दी है। यह यूनिट Foxconn और HCL के संयुक्त उपक्रम Vama Sundari Investments (Delhi Pvt. Ltd.) द्वारा स्थापित की जाएगी।
YEIDA के सेक्टर-28 में 48 एकड़ भूमि (प्लॉट संख्या E-1) पर यह सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित की जाएगी। इस भूमि के आवंटन को 1 मार्च 2025 को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया था। इसके बाद 6 मार्च 2025 को वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स के पक्ष में लेटर ऑफ इंटेंट भी जारी किया गया था।
Foxconn और HCL की यह साझेदारी भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। HCL हार्डवेयर क्षेत्र में अग्रणी है जबकि Foxconn विश्व स्तर की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।
इस सेमीकंडक्टर यूनिट में कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स, सिलिकॉन फोटोनिक्स, सेंसर फैब, डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर्स फैब, और एसेम्बली, टेस्टिंग, मार्किंग व पैकेजिंग (ATMP) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना भारत में लैपटॉप, मोबाइल फोन, मेडिकल डिवाइसेज, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा उपकरणों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी।
प्रस्तावित परियोजना में लगभग 3700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश को तकनीकी और औद्योगिक विकास की दिशा में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।