नई दिल्ली (15 मई 2025): गुरुवार सुबह लखनऊ के किसान पथ पर एक दर्दनाक हादसे में बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस जलकर खाक हो गई। हादसा इतना भयावह था कि चंद मिनटों में ही आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों ने किसी तरह खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर जान बचाई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ज्यादातर यात्री नींद में थे।
यह बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली के लिए निकली थी और लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित लखनऊ-रायबरेली रोड पर किसान पथ पर पहुंची थी, तभी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। बस का नंबर UP17 AT 6372 बताया गया है। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर और कंडक्टर बस रोकने की बजाय मौके से कूदकर भाग निकले। इस दौरान बस एक किलोमीटर तक आग की लपटों में दौड़ती रही, जिससे यात्रियों को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिल पाया।
भीषण आग के बीच कुछ यात्री गेट की ओर भागे तो कई खिड़कियों से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन खिड़कियों में लगी लोहे की रॉड ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं। हादसे की सूचना राहगीरों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी, जिसके बाद पीजीआई फायर स्टेशन से दमकल की टीम और सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और बस में फंसे झुलसे यात्रियों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मरने वालों में लक्ष्मी देवी (55) और उनकी बेटी सोनी (26), रामलाल के दो मासूम बच्चे देवराज (3) और साक्षी कुमारी (2) शामिल हैं। इसके अलावा एक अज्ञात पुरुष का शव भी बस से बरामद हुआ है। सभी मृतक बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। बस में कुल 80 यात्री सवार थे और कई लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।
हादसे के बाद मौके पर डीसीपी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। यात्रियों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बस में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और ड्राइवर-कंडक्टर का भाग जाना बेहद गैर-जिम्मेदाराना था। प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि बस में आग लगने की असली वजह क्या थी और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।