TECHTRIX 2025: नवाचार और तकनीक का उत्सव ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में संपन्न
ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा ने 13 और 14 मई 2025 को “TECHTRIX 2025” का सफल आयोजन किया। यह द्विदिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी महोत्सव नवर्चना फाउंडेशन फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (NFED) और इंस्टिट्यूट इनोवेशन काउंसिल (IIC) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के लगभग 40 कॉलेजों के 2000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में नेहा जैन (IAS), विशेष सचिव – आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रबंध निदेशक – यूपीडेस्को ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा, “सीखने और नवाचार की भावना ही युवाओं को भविष्य निर्माण की दिशा में प्रेरित करती है।”
विशिष्ट अतिथि ओ. पी. सिंह, सीनियर जनरल मैनेजर, NSIC, नई दिल्ली ने छात्रों को नवाचार की संस्कृति और उद्यमिता की भूमिका पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में गीक्स फॉर गीक्स के संस्थापक सदीप जैन, Cogard के संस्थापक हिमांशु चौरसिया, पॉन्डमैन ऑफ इंडिया रामवीर तंवर, और SSR Teccvision के निदेशक सुशील सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और छात्रों को नवाचार एवं स्टार्टअप कल्चर अपनाने हेतु प्रेरित किया।
TECHTRIX 2025 के प्रमुख आकर्षण:
हैकथॉन (Hack the Issue, Hack the Box Challenge)
रोबोटिक्स स्पर्धाएँ: रोबो रेस, रोबो वॉर, रोबो सुमो
जूनियर आइडियाथॉन
परियोजना और पोस्टर प्रदर्शनी
ड्रोन रेस
व्यापार योजना प्रस्तुति
संरचनात्मक डिज़ाइन प्रतियोगिता
त्वरित नवाचार चुनौती (Rapid Fire Innovation)
क्रैक-ओ-कोड एवं अन्य तकनीकी गतिविधियाँ
कार्यक्रम के दौरान ₹3 लाख नकद पुरस्कार और प्रत्येक टीम के लिए ₹2 लाख तक के तकनीकी क्रेडिट उपलब्ध कराए गए, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह चरम पर रहा।

इस आयोजन को AKTU इनोवेशन हब, StartInUP, तथा यूपीएलसी (उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।
छात्र नवाचारों में AI आधारित मेंटल हेल्थ चैटबॉट, ई-गवर्नेंस शिकायत समाधान प्रणाली, और को-वर्किंग स्पेस प्रबंधन सॉफ्टवेयर जैसे प्रभावशाली और सामाजिक रूप से उपयोगी विचारों का प्रदर्शन किया गया।
कॉलेज के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग ने कहा,
“TECHTRIX 2025 केवल एक तकनीकी कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं की रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति और सामाजिक सरोकारों का मंच बना।”
कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन सोहेल चड्ढा, सेक्रेटरी भूषण अरोड़ा, डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन्स सुरिंदर सूद, डीन – सीएसई संजय यादव, डीन – स्टूडेंट वेलफेयर विष्णु शर्मा, कार्यक्रम संयोजक सुधांशु रंजन एवं डॉ. उपेंद्र अग्रवाल सहित समस्त संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।