केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट घोटाला मामले में दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13 में 2025): केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आंध्रप्रदेश से आए तीर्थयात्रियों के एक समूह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की एक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी ने उनसे टिकट के नाम पर पहले 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति लिए, और फिर यात्रा के दौरान अतिरिक्त 30-30 हजार रुपये की मांग की गई। इसके बावजूद भी उन्हें हेलीकॉप्टर की टिकट नहीं दी गई। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु गंगोत्री से गुप्तकाशी पहुंचे।

श्रद्धालुओं ने बताया कि दिल्ली की “सहारा टूर एंड ट्रैवल्स” के माध्यम से उन्होंने चारधाम यात्रा बुक की थी। एजेंसी ने दावा किया था कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर टिकट भी पैकेज में शामिल है। रविवार को जब ग्रुप गुप्तकाशी पहुंचा तो एजेंसी के प्रतिनिधियों ने अचानक टिकट के लिए और पैसे मांगने शुरू कर दिए। मजबूरी में कुछ यात्रियों ने 30-30 हजार रुपये अतिरिक्त भी जमा कर दिए, लेकिन फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिला। इस धोखाधड़ी से आहत यात्रियों ने सोमवार को गुप्तकाशी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता पेंटा रत्नाकर के अनुसार, ट्रैवल एजेंसी ने पहले ही मोटी रकम वसूल ली थी और अब जब टिकट देने की बारी आई, तो वह टालमटोल करने लगी। पीड़ितों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन प्रशासन अब तक इस तरह के गिरोहों पर लगाम नहीं लगा सका है।

पुलिस ने इस मामले में मनीष कुमार निवासी नई दिल्ली, पोटनोरू रामाराव निवासी उड़ीसा, ट्रैवल कंपनी के मालिक आशीष और एक अज्ञात हेलीकॉप्टर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के बीच इस तरह की ठगी से श्रद्धालु डरे हुए हैं। प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसियों से ही बुकिंग कराएं और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या वेबसाइट से सौदे न करें। वहीं, इस मामले के उजागर होने के बाद पर्यटन विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है और ठगी करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।