नई दिल्ली (12 मई 2025): दिल्ली पुलिस की AATS द्वारका यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बंदूक की नोक पर की गई दो लाख रुपये की लूट के मामले में दो अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरमीत और योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 54,500 रुपये नकद, मोबाइल फोन और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। इस सनसनीखेज लूट की साजिश दोस्त की बहन की शादी के लिए रची गई थी। पुलिस फिलहाल तीसरे आरोपी गुरदास की तलाश में जुटी है, जो लूट के बाद से फरार है।
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को अंबराही गांव स्थित एक डिलीवरी कंपनी के ऑफिस में तीन नकाबपोश बदमाश बंदूक लेकर घुसे थे। उन्होंने कर्मचारियों को धमकाकर दो लाख रुपये और DVR लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद सेक्टर 23 थाने में मामला दर्ज किया गया और AATS को जांच सौंपी गई। पुलिस टीम ने 500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
जांच के दौरान पता चला कि मुख्य साजिशकर्ता हरमीत पहले उसी डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय था और उसे ऑफिस के अंदर-बाहर की पूरी जानकारी थी। हरमीत ने अपने दोस्त गुरदास की बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत को लेकर यह योजना बनाई थी। गुरदास हाल ही में हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था और वारदात के दिन हथियार लेकर साथ आया था। लूट से एक दिन पहले बदमाशों ने बहादुरगढ़ से बाइक भी छीनी थी, जिसकी FIR सेक्टर 6 थाने में दर्ज है।
गिरफ्तार योगेश भी हरियाणा के कई लूट के मामलों में शामिल रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट के बाद वे रोहतक पहुंचे, जहां लूटी गई रकम आपस में बांटी गई। गुरदास ने बहन की शादी के नाम पर 40,000 रुपये ज्यादा लिए थे। पुलिस ने बाइक छोड़ने और पैसों के वितरण के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जो मामले की पुष्टि करते हैं। इस कार्रवाई से यह साफ है कि लूट के पीछे एक पूर्व नियोजित साजिश थी।
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। हरमीत और योगेश 2015-16 में लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं और 2022 में रिहा हुए थे। फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी गुरदास की तलाश कर रही है और लूटी गई शेष रकम की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। इस घटना ने दिखा दिया कि कैसे निजी जरूरतों के लिए कुछ लोग अपराध का रास्ता चुनते हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को उजागर कर दिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।