ग्रेटर नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा: मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 मई 2025): थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये मूल्य के चोरी किए गए 603 मोबाइल फोन और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा, सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल 2025 को कन्टेनर संख्या DL 01 LAL 2346 में लदे वीवो ब्रांड के नए मोबाइल फोनों की चोरी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों अरविंद दुबे, अभिषेक चौहान और सिमरन सैठी को 11 मई को ग्राम झट्टा रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी किए गए 603 मोबाइल फोन, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने कंटेनर गाड़ियों के ड्राइवरों से मिलीभगत कर चोरी को अंजाम दिया था। कंपनियों से मोबाइल फोन लेकर रवाना होने वाली गाड़ियों से ड्राइवरों की मदद से कुछ कार्टन चोरी कर लिए जाते थे और फिर सील बदलकर गाड़ी को आगे भेज दिया जाता था, जिससे चोरी का पता न चले।

चोरी की इस घटना के संबंध में थाना नॉलेज पार्क में पहले ही मुकदमा दर्ज किया गया था। अब आरोपियों की गिरफ्तारी और बड़ी मात्रा में बरामदगी के आधार पर मुकदमे में अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के मोबाइल फोनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क की तलाश में भी जुट गई है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई को मोबाइल चोरी के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे इलाके में मोबाइल कंपनियों और कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।