भारत – पाक तनाव के बीच बंद सभी 32 एयरपोर्ट खुले, उड़ाने बहाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12 मई 2025): भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर 9 मई 2025 से अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को फिर से खोल दिया गया है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा जारी किए गए नए NOTAM के अनुसार ये सभी एयरपोर्ट अब तत्काल प्रभाव से नागरिक उड़ानों के लिए चालू कर दिए गए हैं। इन हवाई अड्डों की अस्थायी बंदी ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में हवाई यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित किया था।

प्रभावित हवाई अड्डों की सूची में कई सामरिक और नागरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान शामिल थे। ये हैं: अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवाड़ा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस और उत्तरलाई। इन सभी को अब उड़ानों के संचालन के लिए फिर से खोल दिया गया है।

इन हवाई अड्डों के खुलने से सबसे अधिक राहत उन यात्रियों को मिली है जिनकी यात्रा योजनाएं रद्द या स्थगित हो गई थीं। इंडिगो एयरलाइंस और अन्य प्रमुख कंपनियों ने यात्रियों को आगाह किया है कि संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, इसलिए उड़ानों में देरी हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे प्रस्थान से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी एयरलाइंस की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें।

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) फिलहाल सुचारु रूप से संचालित हो रहा है, लेकिन अतिरिक्त सुरक्षा जांच और नियंत्रणों के चलते कुछ उड़ानों के समय प्रभावित हो सकते हैं। वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने X पर जानकारी दी कि वहां 12 मई सुबह 10:30 बजे से उड़ानें दोबारा शुरू हो चुकी हैं और शेड्यूल के अपडेट के लिए यात्रियों को अपनी एयरलाइनों से संपर्क में रहना चाहिए।

सरकार के इस फैसले से देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सामान्य हवाई परिचालन बहाल हो गया है। इससे व्यापार, पर्यटक आवाजाही और सैन्य लॉजिस्टिक्स पर सकारात्मक असर पड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में उड़ानों की संख्या और समय पूरी तरह स्थिर हो जाएंगे। सरकार ने नागरिकों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।