PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया बारापुला फेस-3 परियोजना का निरीक्षण

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12 मई 2025): दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार सुबह बारापुला फेस-3 परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनी थी, तभी शुरुआती सप्ताह में वे इस साइट पर पहुंचे थे और अब काफी प्रगति देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि परियोजना के काम की शुरुआत के बाद यह पहली बार है कि दिल्ली सरकार के किसी मंत्री ने मौके पर जाकर हालात का मूल्यांकन किया है।

मंत्री वर्मा ने बताया कि निर्माण एजेंसियों को पहले पेमेंट न मिलने के कारण कार्य की गति धीमी थी, लेकिन अब यह समस्या हल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक का स्ट्रेच पूरा हो चुका है और अब आगे के हिस्से को भी तेज़ी से पूरा किया जाएगा। “हमारा लक्ष्य है कि इसी साल में बारापुला फेस-3 का शेष निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए,” वर्मा ने कहा। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के रिजेक्ट वाले हिस्सों पर पहले समुचित ध्यान नहीं दिया गया, जिससे समय और लागत दोनों प्रभावित हुए हैं।

वर्मा ने आगे कहा कि परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए कुछ हिस्सों में फॉरेस्ट क्लियरेंस की जरूरत है, जिसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि काम की गुणवत्ता और गति दोनों में कोई समझौता न हो। उन्होंने भरोसा जताया कि बारापुला फेस-3 जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट दिल्ली की ट्रैफिक समस्या को काफी हद तक हल करने में मदद करेंगे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय इंजीनियरों और ठेकेदारों से भी चर्चा की गई और प्रगति रिपोर्ट साझा की गई।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।