रोहित के बाद कोहली भी ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास!, BCCI का संकेत
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 मई 2025): भारतीय क्रिकेट में एक युग के अंत की आहट सुनाई दे रही है। पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से विदा ली और अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि विराट कोहली को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी टेस्ट योजनाओं से अवगत करा दिया है। बीसीसीआई अब टेस्ट क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देने की रणनीति पर काम कर रहा है और उसी दिशा में कुछ बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। बीते वर्ष घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप हार और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 की शर्मनाक पराजय ने भारतीय टेस्ट टीम की नींव हिला दी थी।
इन नतीजों के बाद से ही बीसीसीआई और टीम प्रबंधन बदलाव की सोच में था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद यह लगभग तय हो गया था कि इंग्लैंड दौरे में रोहित शर्मा कप्तान नहीं होंगे। आखिरकार 7 मई को मुंबई में एक बैठक के बाद रोहित को सूचित किया गया कि वह भविष्य की योजनाओं में नहीं हैं, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब विराट कोहली को भी इसी प्रकार का संकेत दिया गया है, हालांकि उन्होंने इस बारे में अभी तक कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया है।
सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई ने कोहली से कहा है कि वह अपने निर्णय पर स्वयं विचार करें क्योंकि बोर्ड किसी खिलाड़ी को न तो रिटायरमेंट के लिए मजबूर करता है और न ही रोकता है। बीसीसीआई का कहना है कि हर खिलाड़ी का फैसला व्यक्तिगत होता है। वहीं टीम प्रबंधन से जुड़े एक सूत्र ने यह भी कहा कि अगर बीसीसीआई रोहित को नहीं बताता कि वह इंग्लैंड में नहीं खेलेंगे, तो शायद वह संन्यास नहीं लेते। अब यही स्थिति विराट कोहली के साथ बनती दिख रही है।
हालांकि कोहली ने मार्च 2025 में आरसीबी इनोवेशन लैब्स में स्पष्ट किया था कि वह फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इसके बावजूद बीसीसीआई का रुख और चयनकर्ताओं के निर्णय से साफ संकेत मिलता है कि उन्हें अब टेस्ट टीम की योजनाओं से बाहर रखा गया है। विराट ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं किया और उनके बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में और अंतिम अर्धशतक अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाया था।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।