विदेशी ई-कॉमर्स के खिलाफ हुंकार: 16 मई को दिल्ली में कैट की ‘खुदरा व्यापार बचाओ’ संगोष्ठी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (11 मई 2025): देश के सालाना ₹140 लाख करोड़ के खुदरा व्यापार को विदेशी ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों के कथित अतिक्रमण से बचाने के लिए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) 16 मई को दिल्ली में एक भव्य राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रही है। इस संगोष्ठी में 100 से अधिक प्रमुख व्यापारिक नेता, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि, स्वदेशी समर्थक संगठन, महिला उद्यमी, ट्रांसपोर्टर्स, एमएसएमई और स्टार्टअप्स के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन की मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी, जो इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा करेंगी।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह लड़ाई केवल व्यापारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वदेशी आंदोलन, छोटे उद्योगों और उपभोक्ताओं की भी संयुक्त मुहिम है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में विदेशी कंपनियों की अनैतिक व्यापार रणनीतियों का विस्तार से पर्दाफाश किया जाएगा और एक देशव्यापी विरोध अभियान की व्यापक रूपरेखा तैयार की जाएगी। खंडेलवाल ने यह भी रेखांकित किया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स द्वारा देशी व्यापार मॉडल पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ अब एक निर्णायक संघर्ष का समय आ गया है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने भी इस मौके पर कहा कि आज मोबाइल, किराना, खिलौने, जूते, वस्त्र, होटल सहित देश के लगभग हर क्षेत्र पर विदेशी कंपनियों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, “अब यह लड़ाई केवल व्यापार की नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और स्वदेशी स्वाभिमान की रक्षा की लड़ाई बन चुकी है। हमें मिलकर इसे निर्णायक मोड़ तक ले जाना होगा।”
कैट के इस आयोजन को व्यापारियों और उद्यमियों के बीच बड़े समर्थन की उम्मीद है, जो घरेलू बाजारों को बचाने और नीति-निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। संगोष्ठी के जरिए यह संदेश दिया जाएगा कि भारत का खुदरा व्यापारी विदेशी कंपनियों की मनमानी के सामने झुकने वाला नहीं है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।