दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, आरोपी की तलाश जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 मई 2025): ग्रेटर नोएडा के दनकौर-कासना रोड पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बुलंदशहर के चंदेरु गांव निवासी जैकी नामक युवक ऑटो में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी पतलाखेड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जैकी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैकी ग्रेटर नोएडा की एक निजी कंपनी में टेलर के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार देर रात वह कासना से ऑटो में सवार होकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान उनका एक पैर ऑटो से बाहर निकला हुआ था। इसी बीच पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वह ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद जैकी को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद शनिवार शाम को उनकी मृत्यु हो गई।

हादसे के समय ऑटो में मौजूद अन्य यात्री सुरक्षित रहे। मृतक के जीजा लोकेश ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ हापुड़ में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे के बाद मृतक के गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।