भीषण गर्मी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी, गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (08 मई 2025): देशभर में बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इसमें गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए कई एहतियाती उपाय बताए गए हैं। मंत्रालय ने लोगों को दोपहर की चिलचिलाती धूप में बाहर जाने से बचने की सलाह दी है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को दिन के सबसे गर्म हिस्से में घर से बाहर निकलने से मना किया गया है।
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि लोग नंगे पांव बाहर न निकलें क्योंकि इससे शरीर में गर्मी तेजी से प्रवेश कर सकती है। इसके अलावा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में बच्चों या पालतू जानवरों को बंद वाहनों में न छोड़ा जाए, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है। दोपहर के समय पार्कों या मैदानों में खेलने या दौड़ने जैसी गतिविधियों से भी परहेज करने को कहा गया है।
सरकार ने अपील की है कि लोग सतर्कता बरतें और गर्मी से बचाव के उपायों को गंभीरता से अपनाएं। मंत्रालय का संदेश है, “सावधान रहें, ध्यान रखें” ताकि लू और हीट स्ट्रोक जैसी जानलेवा समस्याओं से बचा जा सके। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को भी कहा गया है कि वे लोगों को गर्मी से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक करें और प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराएं।।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।