ग्रेटर नोएडा (07 मई 2025): कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बाल मजदूरी और शोषण के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए 01 जनवरी 2023 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाए गए विशेष अभियानों के तहत कुल 668 बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंपा है। पुलिस ने होटल, ढाबा और अन्य कार्यस्थलों पर काम कर रहे नाबालिग बच्चों की पहचान कर सुनियोजित तरीके से कार्यवाही करते हुए बाल श्रम व शोषण पर प्रभावी रोक लगाई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाल मजदूरी पर रोकथाम के लिए लगातार सतर्कता और निगरानी बढ़ाई गई। चिन्हित स्थलों पर विशेष अभियानों के तहत 165 बच्चों को होटल और ढाबों से तथा 502 बच्चों को अन्य मजदूरी स्थलों से रेस्क्यू किया गया। इस दौरान कई मामलों में घरों के भीतर भी जबरन बाल श्रम कराए जाने की घटनाएं सामने आईं। 11 नवम्बर 2024 को थाना सेक्टर-142 क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में एक फ्लैट के अंदर नाबालिग बच्ची से जबरन घरेलू कार्य कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर बच्ची का सफल रेस्क्यू किया तथा फ्लैट मालिक और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की।
बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान को आगे बढ़ाते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रेस्क्यू किए गए बच्चों को विभिन्न पुनर्वास संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा और अन्य सुविधाएं प्रदान कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास किए हैं। बच्चों के परिजनों को भविष्य में मजदूरी कराने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। पुलिस टीम समय-समय पर रेस्क्यूड बच्चों की काउंसलिंग भी कर रही है ताकि वे शिक्षा के माध्यम से बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में झुग्गी बस्तियों व संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को उनके बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्हें यह संदेश दिया जा रहा है कि बच्चों को मजदूरी से दूर रखकर शिक्षा दिलाना ही उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेगा।
कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस बाल सुरक्षा, मानवाधिकारों की रक्षा और अपराध उन्मूलन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और बाल मजदूरी मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में लगातार प्रभावी कदम उठा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।