आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी पर भड़के फेडरेशन पदाधिकारी

 

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (6 मई 2025): फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज ग्रेटर नोएडा की एक अहम बैठक आज शहर के विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ आयोजित हुई। बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव ऋषि पाल भाटी, एडवोकेट दीपक भाटी, सेक्टर अल्फा-1 के अध्यक्ष शेर सिंह भाटी सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्राधिकरण की ओर से महाप्रबंधक ए. के. सिंह, सीनियर मैनेजर जितेंद्र गौतम और सुजान सिंह मौजूद रहे।

बैठक में फेडरेशन पदाधिकारियों ने प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आरडब्ल्यूए जैसी जनहित संस्था का निरंतर अपमान कर रहे हैं और शहर में अवैध उगाही करने वाले तत्वों को परोक्ष रूप से संरक्षण दे रहे हैं। एडवोकेट दीपक भाटी ने आरोप लगाया कि ऐसे अधिकारी आरडब्ल्यूए की भूमिका को कमजोर कर शहर में असंतोष फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

सेक्टर अल्फा-1 के अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ने विशेष रूप से एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के उनके सेक्टर के गेट को प्राधिकरण ने तोड़ दिया, जिससे सेक्टर की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने इसे न केवल नियमों का उल्लंघन बताया बल्कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान के खिलाफ भी करार दिया।

महासचिव ऋषि पाल भाटी ने जानकारी दी कि पहले प्रत्येक छह माह में आरडब्ल्यूए और प्राधिकरण के CEO, ACEO तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें होती थीं, जिनमें शहर की समस्याओं पर चर्चा होती थी। लेकिन अब कुछ अधिकारी जानबूझकर बैठकें नहीं होने दे रहे हैं ताकि उनकी कार्यशैली की पोल ना खुल जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्राधिकरण को किसी आरडब्ल्यूए के कार्यों पर आपत्ति है, तो नियमानुसार कम से कम 15 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए ताकि बातचीत के माध्यम से समाधान निकाला जा सके।

बैठक के अंत में फेडरेशन एवं समस्त आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर समय रहते सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो वे समस्त शहरवासियों के साथ मिलकर आंदोलन और धरने के लिए बाध्य होंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से महाप्रबंधक ए. के. सिंह एवं सीनियर मैनेजर जितेंद्र गौतम ने आश्वासन दिया कि फेडरेशन और सेक्टरों के पदाधिकारियों का सम्मान पूरी तरह सुनिश्चित किया जाएगा और शीघ्र ही एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर सूरत नगर से जितेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, प्रमोद भाटी, यतेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, संजय नगर से जितेंद्र भाटी, अल्फा-1 से अशोक कसाना, पवन नगर से जितेंद्र सिंह, ज्योति, पी.डी. निगम सहित अनेक सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।