सांसद डॉ. महेश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 मई 2025): आज दिनांक 06 मई, मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा तथा दादरी विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसायटीज के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की विभिन्न विकास परियोजनाओं विशेषकर ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना से संबंधित विषयों पर चर्चा की और मंत्री को पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार द्वारा अब तक इस परियोजना में किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों, जैसे उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से बजट आवंटन सुनिश्चित कराने जैसे कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही परियोजना के शेष कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया, ताकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को शीघ्र ही बेहतर और सुगम यातायात सुविधाओं का लाभ मिल सके।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्रवासियों को सुविधाजनक और समृद्ध यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव, लोकेश कुमार, मुकेश चौहान, विपिन चन्द्र द्विवेदी, संगीता तिवारी और आशीष दुबे भी उपस्थित रहे।

अंत में सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने क्षेत्रवासियों की ओर से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।