वैश्य समाज देश की आर्थिक रीढ़: महाराजा अग्रसेन भवन के उद्घाटन पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 मई 2025): ग्रेटर नोएडा में श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति द्वारा निर्मित श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह भवन न केवल वैश्य समाज के लिए बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक केंद्र के रूप में उभरेगा।

मुख्य अतिथि रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में श्री अग्रसेन भवन को ग्रेटर नोएडा के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह भवन सर्व समाज के लिए सुविधाओं से युक्त रहेगा और सामाजिक एकता एवं समरसता को बढ़ावा देगा। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि वे एक महान विचारक, समाजसेवी और कुशल शासक थे जिनकी नीतियों पर चलकर आज वैश्य समाज देश की आर्थिक नींव मजबूत कर रहा है। मुख्यमंत्री ने बेटियों की भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं हैं, उन्हें आगे बढ़ने का अवसर और प्रोत्साहन देना हम सबका दायित्व है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि यह भवन समाज को एक नई दिशा देगा और यहाँ आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से वैश्य समाज अपनी एकजुटता और सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देगा। उन्होंने समिति और आयोजन टीम को इस सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि समाज में योगदान देने वाले लोग सदैव स्मरणीय रहते हैं। उन्होंने समिति को इस नव निर्माण के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे समाज के उत्थान में एक सशक्त कदम बताया। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की भव्य मूर्ति का अनावरण एवं एक विशेष पत्रिका का विमोचन भी किया गया, जो इस आयोजन को और भी गौरवमयी बनाता है।

कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें अतुल गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विष्णु मित्तल, दिनेश गोयल, अजय महावर, सुनीता दयाल, गोपालशरण गर्ग, हरेंद्र अग्रवाल, पी के गुप्ता, घनश्याम झावेरी और अभिषेक अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मनोज गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, सौरभ बंसल, सर्वेश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, मुकुल गोयल, राकेश सिंघल, नवीन जिंदल, मोनू जेवर, अमित गोयल, आलोक गोयल, ब्रजमोहन गोयल, राजेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंघल, आशीष गुप्ता, अनिल सिंघल, विजय अग्रवाल, अतुल जिंदल, रवि गर्ग, कपिल और अनिल तायल सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

समारोह का आयोजन भव्यता से किया गया, जिसमें सामाजिक समरसता, सेवा भाव और वैश्य समाज की शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। श्री महाराजा अग्रसेन भवन निस्संदेह आने वाले समय में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।