श्रमिक दिवस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़े कर्मियों को वेतन वृद्धि का तोहफा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़े 3646 कर्मचारियों श्रमिक दिवस पर वेतन वृद्धि का तोहफा दिया गया है। प्राधिकरण की तरफ से इन कर्मचारियों के वर्तमान वेतन में 5% की वृद्धि की गई है। विगत 1 जनवरी से वेतन वृद्धि लागू की गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़े ठेकेदारों के अंतर्गत कार्यरत कार्यरत कार्मिकों की तरफ से वेतन वृद्धि के लिए लगातार मांग की जा रही थी। इन कर्मचारियों में पंप ऑपरेटर , हेल्पर और सफाई कर्मचारी सहित कुल 3646 कर्मचारी शामिल हैं। ये कर्मचारी लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे। इनकी मांग पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने वेतन बढ़ाने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई, जिसमें एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार, विशेष कार्याधिकारी नवीन कुमार सिंह और विधि विभाग के प्रभारी रविंद्र कुमार बतौर सदस्य शामिल रहे। समिति की सिफारिश के आधार पर कुल 3646 कर्मचारियों की वेतन में 5% की वृद्धि की गई है। वेतन वृद्धि होने पर इन कर्मचारियों ने बहुत खुशी जाहिर की है। एसीईओ श्री लक्ष्मी जी असली बढ़ा हुआ वेतन का शीघ्र भुगतान किये जाने की बात कही है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।