“जातिगत जनगणना पर सरकार को झुकना पड़ा, अब अमल की बारी है” — CWC बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (02 मई 2025): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में अपने उद्घाटन वक्तव्य में केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना और आतंकवाद से निपटने को लेकर तीखे सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस ने सरकार को पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया था, लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद सरकार की कोई ठोस रणनीति सामने नहीं आई है।

खरगे ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के दौरान उन्होंने जाति जनगणना को एक बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बनाया और सरकार को यह निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा, “सरकार को हमारी मांग आखिरकार माननी पड़ी, यह दर्शाता है कि सच्चाई से उठाए गए मुद्दे देर-सवेर अपना असर दिखाते हैं।”

खरगे ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारों ने पहले ही कर्नाटक और तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण शुरू कर इसे योजनाओं में लागू करना भी शुरू कर दिया है।

उन्होंने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके और समय पर केंद्र ने यह घोषणा की, उससे संदेह पैदा होता है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2011 में UPA सरकार ने जातिगत जनगणना शुरू की थी, जिसे मौजूदा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

खरगे ने कहा कि अब ज़रूरत है कि इस जातिगत जनगणना को पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ अंजाम तक पहुंचाया जाए और इसके आधार पर नीतियाँ बनाई जाएं।

बैठक के अंत में उन्होंने कांग्रेस और सहयोगी दलों से आग्रह किया कि इस मुद्दे को जन-जन तक ले जाने के लिए देशव्यापी प्रेस कॉन्फ्रेंस और जनसभाओं की रणनीति बनाई जाए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।