नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 8 मई को पेश होने के आदेश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02 मई 2025): नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा कदम उठाते हुए कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत सात अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी को 8 मई को पेश होने के लिए कहा है। यह मामला कथित रूप से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्ति को यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए हड़पने से जुड़ा है। स्पेशल जज विशाल गोगने ने यह आदेश जारी किया। मामले में अब कानूनी प्रक्रिया तेज हो गई है।

कोर्ट ने पहले 25 अप्रैल को ईडी की ओर से समन जारी करने की मांग को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने तब कहा था कि ईडी द्वारा दाखिल की गई शिकायत में जरूरी दस्तावेज अधूरे हैं। इसके बाद कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को और अधिक प्रासंगिक दस्तावेज दाखिल करने का निर्देश दिया था। अब ईडी की नई शिकायत के आधार पर कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस अब औपचारिक रूप से सुनवाई को आगे बढ़ाने का संकेत है।

इस मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी शिकायतकर्ता हैं, जिनका आरोप है कि 1600 करोड़ रुपये मूल्य की हेराल्ड हाउस बिल्डिंग को कब्जे में लेने के लिए साजिश रची गई। उनका कहना है कि इस संपत्ति को समाचार पत्र चलाने के लिए केंद्र सरकार ने जमीन दी थी। इसलिए इसका वाणिज्यिक उपयोग अवैध है। उन्होंने यंग इंडियन लिमिटेड के गठन और इसके जरिए एजेएल की संपत्तियों के हस्तांतरण को मनी लॉन्ड्रिंग करार दिया है।

ईडी ने इस मामले में 15 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धाराओं 44 और 45 के तहत कोर्ट में अभियोजन शिकायत दाखिल की थी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया गया है। ईडी का दावा है कि यह एक योजनाबद्ध आर्थिक अपराध है जिसमें सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग हुआ। शिकायत में यंग इंडियन के 76% शेयर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास होने की बात भी कही गई है।

गांधी परिवार ने इस पूरे मामले को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है। उनकी ओर से कहा गया है कि उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है और यह मामला सिर्फ उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उठाया गया है। अब सभी की नजरें 8 मई की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां कोर्ट आरोपियों के बयान और दस्तावेजों के आधार पर अगली प्रक्रिया तय करेगा। यह मामला आगामी राजनीतिक माहौल पर भी असर डाल सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।