ओम नमः शिवाय की गूंज और सैन्य बैंड के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02 मई 2025): 2 मई की सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह 5 बजे से शुरू हुई और मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया। सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों और “ओम नमः शिवाय” के उद्घोष ने पूरे वातावरण को शिवमय बना दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने और पूजा में विशेष रूप से शामिल हुए। पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई। मंदिर समिति और पुजारियों की टीम सुबह से ही तैयारियों में जुटी रही। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बने केदारनाथ में फिर से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

पहले ही दिन पहुंचे 12 हजार से अधिक श्रद्धालु

कपाट खुलने के पहले ही दिन केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। 12 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे और पवित्र क्षण के साक्षी बने। मुख्यमंत्री धामी ने देश-विदेश से आए भक्तों को शुभकामनाएं दीं और राज्य की खुशहाली की कामना की। सरकार ने यात्रा के सुचारु संचालन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी कपाट खुलने के अवसर पर श्रद्धालुओं को बधाई दी। मंदिर परिसर में भंडारों की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत किया गया। यात्रा मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

सुबह चार बजे से शुरू हुई व्यवस्थाएं और प्रवेश प्रक्रिया

सुबह चार बजे से ही बीकेटीसी के कर्मचारी मंदिर परिसर में तैनात हो गए थे। रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, विधायक आशा नौटियाल समेत कई अधिकारी मंदिर में प्रवेश कर गर्भगृह में पूजा-अर्चना में शामिल हुए। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने व्यवस्थाओं की निगरानी की। धर्माचार्य, वेदपाठी, तीर्थ पुरोहित और भैरवनाथ जी के पश्वा भी इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे। मुख्य दक्षिण द्वार के साथ-साथ गर्भगृह के कपाट भी विधिवत खोले गए। देवताओं का आव्हान कर जनकल्याण का संकल्प लिया गया। मंदिर परिसर पूरी तरह भक्ति और उल्लास के वातावरण से सराबोर रहा।

पंचमुखी डोली के साथ हुआ बाबा केदार का आगमन

बाबा केदार की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से रवाना हुई थी। डोली ने विभिन्न पड़ावों से होती हुई बृहस्पतिवार की शाम को केदारनाथ धाम पहुंची। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने डोली का स्वागत किया और जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यात्रियों की सहूलियत के लिए विश्राम और चिकित्सा केंद्र भी बनाए गए थे। डोली आगमन के साथ ही मंदिर परिसर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। डोली के साथ भव्य शोभायात्रा ने धार्मिक आस्था को और गहरा किया।

श्री भैरवनाथ जी के कपाट भी होंगे कल से खुले

3 मई को श्री भैरवनाथ जी के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। 27 अप्रैल को उनकी पूजा उखीमठ में संपन्न हुई थी। भैरवनाथ को केदारनाथ का क्षेत्रपाल देवता माना जाता है, इसलिए उनके कपाट खुलने की भी धार्मिक मान्यता है। मंदिर समिति की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भैरवनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की उम्मीद है। कपाट खुलने की प्रक्रिया में विशेष वेदपाठ और यज्ञ अनुष्ठान होंगे। सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल और सेवाभावी संगठन तैनात रहेंगे।

चारधाम यात्रा में जुटी सरकार और मंदिर समिति

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुगम और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी ने सभी विभागों का सहयोग के लिए आभार जताया। केदारनाथ के अलावा श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे। वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खोले जा चुके हैं। इस वर्ष रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों की उम्मीद जताई जा रही है। उत्तराखंड शासन और स्थानीय प्रशासन यात्रा की सफलता के लिए लगातार निगरानी और सहयोग कर रहे हैं। भक्तों के स्वागत में पूरा प्रदेश तैयार खड़ा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।