विश्व नृत्य दिवस पर वैशाली कला केंद्र द्वारा ‘गुरु प्रणाम उत्सव 25’ का भव्य आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अप्रैल 2025): विश्व नृत्य दिवस के पावन अवसर पर वैशाली कला केंद्र, नोएडा द्वारा ‘गुरु प्रणाम उत्सव 25’ का भव्य आयोजन मंगलवार, 29 अप्रैल को दिल्ली के प्रतिष्ठित त्रिवेणी कला संगम, मंडी हाउस में किया गया। यह सांस्कृतिक आयोजन भारतीय शास्त्रीय नृत्य परंपराओं को समर्पित था, जिसमें नृत्य गुरुओं के प्रति श्रद्धा, सम्मान और गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को मंच पर जीवंत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध ओड़िसी नृत्याचार्य गुरु दुर्गा चरण रणबीर उपस्थित रहे, जिन्हें ओड़िसी नृत्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता उमा शंकर गर्ग और शास्त्रीय नर्तक व प्रसिद्ध कला समीक्षक गुरु विजय शंकर भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की आयोजक एवं वैशाली कला केंद्र की संस्थापिका, ओड़िसी नृत्यांगना डॉ. ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि “गुरु प्रणाम उत्सव 25” का उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य के उन गुरुओं को नमन करना है, जिनके मार्गदर्शन में पीढ़ियों ने कला की साधना की है। यह उत्सव गुरु-शिष्य परंपरा को समर्पित एक सांस्कृतिक संगम रहा, जिसमें देशभर से विभिन्न शास्त्रीय नृत्य शैलियों के कलाकारों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु ज्योति श्रीवास्तव की शिष्याओं द्वारा भव्य ओड़िसी नृत्य प्रस्तुति से हुआ। इसके पश्चात प्रसिद्ध मोहिनीअट्टम नृत्यांगना गुरु दीप्ति ओमचेरी भल्ला की शिष्या हृतिका अनीश ने मोहिनीअट्टम नृत्य का भावपूर्ण प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति रही गायत्री रणबीर द्वारा ओड़िसी नृत्य, जो पद्मश्री गुरु दुर्गा चरण रणबीर की शिष्या हैं। समापन प्रस्तुति में विख्यात कथक गुरु कविता ठाकुर ने अपनी कथक नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

‘गुरु प्रणाम उत्सव 25’ न केवल एक शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम था, बल्कि यह भारतीय सांस्कृतिक विरासत और गुरुत्व की परंपरा का जीवंत प्रतीक भी बना। यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा समर्थित रहा और इसका उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और भावी पीढ़ियों में इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराना था।

इस आयोजन ने कला प्रेमियों को एक अविस्मरणीय सांस्कृतिक अनुभव प्रदान किया और भारतीय नृत्य परंपराओं की महिमा को पुनः रेखांकित किया।।

Vaishali Kala Kendra l Guru Pranam Utsav 25 l Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।