चोरी की सौ से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 अप्रैल 2025): गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सोमवार को सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से एक ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो अब तक 100 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी, जेवरात, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, अवैध हथियार और ताले तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सीतामढ़ी (बिहार) निवासी सोनू उर्फ चूड़ी, शिवम, बरेली के सेविगंज निवासी राहुल कुमार और अलवर (राजस्थान) निवासी घनश्याम के रूप में हुई है। गिरोह का सरगना सोनू है, जो 2018 से सक्रिय है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 32 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बाकी तीनों आरोपियों पर भी अलग-अलग जिलों में चोरी, हथियार और अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह बहुत ही संगठित ढंग से काम करता था। चारों आरोपी रेकी करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर शहर के विभिन्न इलाकों में निकलते थे। ये लोग पीठ पर बैग टांगकर चलते थे, जिसमें ताले तोड़ने के औजार, चाकू और तमंचा होता था। पूछताछ के दौरान आरोपी खुद को मिस्त्री बताकर लोगों को गुमराह करते थे।

चोरी करने से पहले ये बदमाश बंद पड़े घरों की रेकी करते और आसपास के बच्चों से पूछताछ कर यह जानकारी लेते कि मकान में रहने वाले कब से बाहर हैं। उसके बाद तय समय पर पूरे गिरोह के साथ मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ते और चोरी की वारदात को अंजाम देते। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये बदमाश एक नई वारदात की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक टीम बनाकर जाल बिछाया और सोमवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उस समय वे एक घर में सेंध लगाने की तैयारी में थे।

गिरोह में सबसे उम्रदराज सदस्य घनश्याम (56) है, जबकि सरगना सोनू 27, राहुल 26 और शिवम 23 वर्ष का है। चारों आरोपी आठवीं या नौंवी कक्षा तक ही पढ़े हैं। उनके पास से 13,440 रुपये नकद, एलईडी टीवी, चांदी के गहने, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा चोरी में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर और भी वारदातों का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में भी जुट गई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।