दिल्ली-हरियाणा के बीच हुआ अहम करार: सुरजकुंड मेला की टिकट DMRC Momentum ऐप पर बिकेंगी
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 दिसंबर 2024): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और हरियाणा टूरिज्म कॉर्पोरेशन के बीच सुरजकुंड मेला के टिकट बिक्री को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत, 2024 के सुरजकुंड मेला के टिकट DMRC के Momentum दिल्ली सारथी 2.0 ऐप, मेट्रो स्टेशनों और मेले के स्थल पर स्थित पांच फिजिकल काउंटरों के माध्यम से बिकेंगे।
समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर आज मेट्रो भवन में DMRC के MD डॉ. विकास कुमार और हरियाणा टूरिज्म कॉर्पोरेशन के MD डॉ. सुनील कुमार की उपस्थिति में किए गए। इस समझौते के तहत DMRC, Momentum 2.0 मोबाइल ऐप, अपनी आधिकारिक वेबसाइट और मेट्रो स्टेशनों तथा मेले के स्थल पर स्थित काउंटरों के माध्यम से टिकट बिक्री की व्यवस्था करेगा।
इसके अतिरिक्त, DMRC मेले के प्रचार में भी सहयोग करेगा। मेट्रो स्टेशनों पर सार्वजनिक घोषणाएं की जाएंगी और डिजिटल स्क्रीन पर स्क्रोलिंग संदेश भी प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे मेले का प्रचार होगा।
समझौते के अनुसार, DMRC मेले के आयोजन स्थल पर 10 पार्किंग लॉट्स की भी प्रबंधन करेगा, जिनमें दोपहिया और चारपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। यह समझौता तीन साल के लिए वैध रहेगा, जिसे आपसी सहमति से बढ़ाया भी जा सकता है।
ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न हुए इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के टिकट भी DMRC Momentum ऐप के माध्यम से बेचे गए थे। सुरजकुंड मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
यह समझौता न केवल मेला आयोजकों के लिए सुविधा का कारण बनेगा, बल्कि मेट्रो यात्रियों और पर्यटकों को भी सरल और सहज टिकटिंग प्रणाली का लाभ मिलेगा।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।